22 मार्च को शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए देश में तालियां और थालियां बजाई गई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह सब कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के लिए किया गया। तब पूरे देश में एकता दिखाते हुए और कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए तालियां और थालियां बजाई गई थी।
ऐसा ही कुछ संदेश आज देश की तीनों सेनाओं ने दिया। आज यानी 3 मई को 10 बजे 10 मिनट के लिए वायु सेना के 30 युद्धपोतों ने देशभर में फ्लाईपास्ट किया। इस दौरान नौसेना के युद्धपोत के जरिए देश के सभी अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की गई। जिसमें कोरोना योद्धाओं की काफी हौसला अफजाई हुई। इससे एकता का भी संदेश गया।
देशभर के अस्पतालों के ऊपर से गुजरने वाले नौसेना के युद्धपोत जब कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर रहे थे तो उनमें उत्साह का संचार हो रहा था। इसी तरह आज शाम को दीप प्रज्वलित किए जाएंगे और आतिशबाजी की जाएगी। इसके साथ ही अस्पतालों के सामने मिलिट्री बैंड बजे।
इस दौरान वायु सेना के युद्धक विमानों को सभी कोरोना वारियर्स ने नजदीक से उडान भरते हुए देखा। आज कोरोना अस्पताल के हर हॉस्पिटल के ऊपर से नौसेना के यह युद्धपोत पुष्प वर्षा करते हुए निकले। इस तरह कोरोना वॉरियर्स का योगदान हिंदुस्तान याद कर रहा है।
आज 10 बजे से 10 मिनट के लिए सभी शहरों में यह पुष्प वर्षा की गई। श्रीनगर से लेकर तिरुवंतपुरम और डिब्रूगढ़ से लेकर कच्छ तक तथा दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, गोवा, कोच्चि, और विशाखापतनम में सभी बड़े शहरों और कस्बों के ऊपर से नौसेना का युद्धपोत सी 130 जे गुजरा। सभी कोरोना वायरस ने इस दौरान हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
गौरतलब है कि कल देश को संबोधित करते समय तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष सीडीएस बिपिन रावत और एनएसए अजीत डोभाल ने यह घोषणा की थी। तब से ही कोरोना योद्धाओं में उत्साह का माहौल था। हालांकि, यह सुबह 10 बजे से 10 मिनट के लिए था। जबकि शाम को भी दीप जलाकर और आतिशबाजी करके कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाना है।इसी कार्यक्रम के तहत आज शाम को मुंबई, पोरबंदर, कारवाड़, विशाखापतनम, चेन्नई, कोच्चि, और पोर्ट ब्लेयर में नौसेना के पोत रोशनी से जगमगा उठेंगे और आतिशबाजी करेंगे।