[gtranslate]
Country

गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से फिर हेरोइन जब्त

गुजरात ​मादक पदार्थों का अड्डा बनता जा रहा है। कच्छ का तट वर्षों से मादक द्रव्यों के कारण बदनामी का शिकार रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के दिन-रात चौकस रहने के दावों के बावजूद आरोपी अक्सर करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ के साथ पकड़े जाते हैं। इसी कड़ी में आज कच्छ से गुजरात एटीएस को दी गई सूचना के आधार पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन की मात्रा का खुलासा हुआ है। दुबई के जेबेल अली बंदरगाह से कंटेनर में लाखों की हेरोइन मिलने से एजेंसी के अधिकारी भी हैरान रह गए। डीजीपी ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी।

70 किलो नशीला पदार्थ बरामद

उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि मुंद्रा बंदरगाह पर कंटेनरों में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। कंटेनर की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है। चेकिंग के दौरान कपड़ों के नीचे 70 किलो नशीला पदार्थ छिपा हुआ मिला। हेरोइन को कपड़े के रोल में रखा गया था। कुल 540 कपड़े के रोल में से 364 रोल में हेरोइन थी। जिसमें से करीब 375 करोड़ रुपये मूल्य की 70 किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया है। इस कंटेनर का ऑर्डर किसने दिया और किसने भेजा। इस दिशा में आगे की जांच एटीएस द्वारा की जा रही है।

वर्ष के दौरान कुल 717 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त

मामले की आगे की जांच में पता चला कि कंटेनर 13 मई को यूएई से आया था। कंटेनर को पंजाब भेजा गया था। डीजीपी ने आगे कहा कि इस साल अब तक ड्रग्स के 6 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें से 717 किलो को सील कर दिया गया है। करीब 3,586 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इस मामले में अब तक 16 पाकिस्तानी समेत 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। डीजीपी ने यह भी कहा कि दोनों आरोपी अफगानिस्तान के थे।

यह भी पढ़ें : गुजरात कांग्रेस में और बढ़ सकती टूट

You may also like

MERA DDDD DDD DD