[gtranslate]
Country

हेमंत सोरेन ने जीता विश्वास मत ,पक्ष में 48 मत

सियासी उठापटक के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास मत जीत लिया है।सरकार के पक्ष में 48 वोट पड़े हैं, जबकि भाजपा ने सदन का बहिष्कार किया है। दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। इससे पहले 05 सितम्बर को विधायक दल की बैठक भी हुई है। जिसके बाद ही विश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला लिया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लंबे समय से दवा भी कर रहे थे कि हमारे पास बहुमत है। भाजपा कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले ,हमारे विधायकों को प्रभावित नहीं कर सकती है। वहीं भाजपा बार – बार कह रही थी कि,विश्वास मत लाने की जरूरत क्यों पड़ रही है,लेकिन जैसे ही विश्वास मत की प्रक्रिया शुरू हुई वैसे ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

 

इसके बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पक्ष में 48 विधायकों मिला।विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले भाजपा ने प्रदर्शन किया है। साथ ही कहा कि, हेमंत सोरेन सरकार का जनता के मुद्दों से सरोकार नहीं है, बल्कि वह अपनी सरकार को बचाना चाहते हैं।सदन के अंदर भी भाजपा के कुछ विधायक वेल में आए और हंगामा किया है। इस दौरान भाजपा ने दुमका के अंकिता हत्याकांड समेत कई मामले भी उठाए। बाबूलाल मरांडी ने तो कहा कि, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने लोगों पर अविश्वास था, क्योंकि उन लोगों को बंधक बनाकर रखा था, यहां से उन लोगों को रायपुर भेजा गया, फिर वहां से आने पर सर्किट हाउस में रखा गया है। वह अपने लोगों से ही डरे हुए थे। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि, हमने तो इस प्रक्रिया की मांग ही नहीं की थी।

गौरतलब है कि, झारखंड में सत्तारूढ़ यूपीए गठबंधन के करीब 30 विधायक आज को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए रायपुर से 5 सितम्बर को रांची वापस आए थे। ये विधायक 30 अगस्त से रायपुर के पास एक रिसॉर्ट में डेरा डाले हुए थे। हेमंत सोरेन सरकार को 49 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। 81 सदस्यीय सदन में वर्तमान में सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक विधायक हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल भाजपा के 26 विधायक हैं। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी जाने के बीच सुगबुगाहट तेज हो गई थी। विपक्ष की भाजपा झारखंड सरकार गिराने के लिए विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग करने में जुटा है।इसको लेकर महागठबंधन के सभी विधायकों को पिछले कई दिनों से एक साथ रिजॉर्ट में रखा गया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD