[gtranslate]
Country

अरुणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद किये गए शव

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद अब अरुणाचल प्रदेश के जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस दुर्घटना में सेना के चार जवानों के शव बरामद हुए हैं। वहीं रेस्क्यू टीम द्वारा एक जवान की तलाश की जा रही है। इस दुर्घटना की वजह अभी तक सामने नहीं आयी है। इसके चलते घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

ये हादसा चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर दूर घने जंगल वाले पहाड़ी इलाके में हुआ है । इस हेलीकॉप्टर ने दो पायलटों सहित पांच सैन्य कर्मियों को लेकर उड़ान भरी थी। रुद्र नामक यह हेलीकॉप्टर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हुआ है । इसने लोअर सियांग जिले के लिकाबली से उड़ान भरी थी। जो सुबह 10.43 बजे के आसपास क्रैश हो गया। जिसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर शव बरामद किये गए।

सेना का ये हेलीकाप्टर रुद्र के नाम से जाना जाता है। यह एक अटैक हेलीकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। ये स्वदेशी रुप से निर्मित किया गया हेलीकॉप्टर है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू द्वारा इस घटना पर दुख व्यक्त किया गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में बहुत हैरान करने वाली खबर मिली, मेरी प्रार्थना करता हूं।

इससे पहले भी हुए है कई हेलीकॉप्टर क्रैश

गौरतलब है की अरुणाचल प्रदेश में इससे पहले भी सेना हेलीकॉप्टर इसी महीने पांच अक्टूबर को क्रैश हुआ था। इस महीने राज्य में दूसरी बार ऐसी दुर्घटना हुई है। इस घटना से पहले तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस दौरान पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव शहीद हुए थे। वहीं इस दुर्घटना में दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसे नजदीकी आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया था। ध्यान देने वाली बात है कि इस राज्य में 1995 से लेकर अब तक 13 दुर्घटनाएं हुई हैं और इनमें 47 लोग मारे गए हैं।आर्मी चॉपर्स के क्रैश होने का सिलसिला रुक नहीं रहा। बीते 5 साल के दौरान हुए विमान हादसों में देश अपने करीब 50 जवानों को खो चुका है। 2017 से ही सैन्य बलों के 20 चॉपर क्रैश हुए हैं। जिनमें 40 सेना अधिकारियों की मौत हुई है। इसी वर्ष मार्च से ही सेना के तीन सिंगल-इंजन चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हुए हैं। इन हेलीकॉप्टरों को 1960 के दशक में तैयार किया गया था।

यह भी पढ़ें : महबूबा को खाली करना होगा सरकारी बंगला

You may also like

MERA DDDD DDD DD