[gtranslate]
Country

केरल में भारी बारिश का कहर

मुंबई ,असम और बिहार के बाद अब केरल में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। रातभर हुई  तेज़ बारिश के कारण कई इलाको में बाढ़ का कहर आ गया है। जलभराव के चलते कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 11 अगस्त, रविवार तक के लिए बंद किया गया  है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा आज भी अलर्ट जारी किया गया है।

गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से उत्तर और दक्षिण कन्नड़ ज़िलों में आम जनजीवन पर काफ़ी असर पड़ा है। तकरीबन 48 हज़ार लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचाया गया है। सबसे खराब हालत उत्तर कर्णाटक के बेलगावी की है। जहां अब तक सबसे ज्यादा जान माल का नुकसान हुआ है। राहत और बचाव के काम में सेना के साथ साथ एनडीआरफ और दूसरी एजेंसियां लगातार लगी हुई  है। केरल में लगातार भारी बारिश हो रही है और हाल ही में इससे मरनेवालों की संख्या बढ़कर लगभग 25 हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर भी है। हवाईअड्डा प्राधिकारियों द्वारा एक बयान जारी करके कहा गया है , ”कोच्चि हवाईअड्डे” पर रविवार दोपहर तीन बजे तक परिचालन बंद रहेगा। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि बाढ़ के कारण हवाईअड्डे के रनवे क्षेत्र में पूरी तरह से पानी भर गया है।साथ ही केरल के तट से सटे इलाकों में पश्चिम दिशा की ओर से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी जताया गया है। इस कारण मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है। कुन्नूर, कोच्चि, कोझिकोड़, इडुक्की, मल्लापुरम, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD