राहुल गांधी के नेतृत्व में श्रीनगर पहुंचे विपक्षी दलों के नेताओं को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया है। हालात इतने विकट हैं कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों संग हाथापाई तक कर डाली। मीडिया वहां विपक्षी दलों के नेताओं को कवजरेज करने पहुंचा था। राहुल के साथ कम्युनिस्ट नेता सीतारमण येचुरी, डी राजा, समाजवादी शरद यादव, जदयू नेता मनोज झा, दिनेश त्रिवेदी समेत ग्यारह नेता शामिल हैं। इन विपक्षी नेताओं को कश्मीर प्रशासन ने न आने की सलाह दी थी। हालांकि सरकार लगातार दावा कर रही है कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं। लेकिन जिस प्रकार मीडिया को आज श्रीनगर एयरपोर्ट में धमकाया गया और विपक्षी नेताओं को एयरपोर्ट में ही रोक दिया गया है, उससे साफ है कि घाटी में हालात अभी बेहद तनावपूर्ण हैै।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर भारी हंगामा, विपक्षी नेताओं को पुलिस बल ने रोका, मीडिया से हाथापाई
