सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उन्नाव रेप के से जुड़े सभी मामलों को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर करने के संकेत दिए हैं। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मामले में अब तक हुई जांच और रायबरेली में इसी हफ्ते हुई सड़क दुर्घटना को लेकर पूरी जानकारी मांगी। कोर्ट ने आज अपराहन 12 बजे तक सीबीआई के जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति होकर मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करे । मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई भी मामले की स्थिति के बारे में जांच का पूरा विवरण चाहते हैं। मुख्य न्यायाधीश ने सॉलिसिटर जनरल से बलात्कार और सड़क दुर्घटना के संबंध में सीबीआई के निदेशक के साथ बातचीत करने के लिए भी कहा। यदि जरूरत हुई तो मामले की बंद कमरे में सुनवाई होगी। तुषार मेहता ने सीजेआई को बताया कि उन्होंने सीबीआई के निदेशक से बात की है। मामले की जांच करने वाले अधिकारी लखनऊ में हैं और उनके लिए 12 बजे तक दिल्ली आना संभव नहीं होगा । क्या आप उन्हें कल साढ़े दस बजे पेश होने का समय दे सकते हैं । जिससे सीजेआई ने मना करते हुए कहा कि सीबीआई प्रमुख जानकारी को फोन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं और आज ही अदालत को इसके बारे में बताएं। इसके बाद मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई। सुनवाई के दैरान अदालत ने कहा कि वह मामले की सुनवाई उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बाहर करेगी।