[gtranslate]
Country

सुशांत सिंह राजपूत की नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में हर दिन कोई नया खुलासा हो रहा है। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की। सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच के लिए दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय 13 अगस्त को सुनवाई करेगा। इस याचिका में कहा गया है कि मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच के तरीके से पूरा देश हैरान है।

बीजेपी नेता और अधिवक्ता अजय अग्रवाल की इस जनहित याचिका पर प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन वाली तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी। सुशांत सिंह केस को अदालत में इससे पहले 30 जुलाई और सात अगस्त को अलका प्रिया और मुंबई के कानून के छात्र द्विवेंद्र देवतादीन दुबे की जनहित याचिका मामले को खारिज कर चुकी हैं।

न्यायालय ने सात अगस्त को दुबे की याचिका रद्द करते हुए कहा कि मृतक के पिता इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। इस तरह की कोई वजह नहीं है कि वह इसे ठीक से आगे नहीं बढ़ाएंगे। अगर आप एक अंजान व्यक्ति हैं और अनावश्यक ही इसमें शामिल हो रहे हैं तो हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। दअरसल, इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं और सोशल मीडिया में उनके बारे काफी बातें कही जा रही हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD