उत्तर प्रदेश का बहुचर्चित हाथरस गैंग रेप कांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने की आज पहली तारीख है। हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच में आज इस केस की सुनवाई होनी है। जिसके मद्देनजर पीड़िता के परिजन कड़ी सुरक्षा के बीच हाथरस से सुबह 5:00 बजे ही लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा के लिए 5 गाड़ियों में सुरक्षा घेरा करा कर हाई कोर्ट लखनऊ ले जाया जा रहा है। याद रहे कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक अक्टूबर को यह मामला स्वयं ही संज्ञान में लिया था। न्यायालय आज इस मामले में सुनवाई करेगा।
इस मामले में हाईकोर्ट ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अलावा हाथरस के डीएम और एसपी को तलब किया है। इसके अलावा पीड़ित परिवार को भी कोर्ट में गवाही के लिए हाजिर रहना है। हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से विनोद शाही पैरवी करेंगे, जबकि कोर्ट ने वरिष्ठ वकील जेएन माथुर को एमिकस क्यूरी (न्याय मित्र) बनाया है।
गौरतलब है कि 14 सितंबर को हाथरस के चांदपा थाना इलाके की एक गांव की दलित युवती के साथ बाजरे के खेत में गैंग रेप किया गया था। इस दौरान उसके साथ दरिंदगी की गई। जिसमें उसकी ना केवल जीभ कट गई थी बल्कि रीड की हड्डी भी टूट गई थी। इसके बाद जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो दिल्ली स्थित सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया । जहां 30 सितंबर को पीडिता की मौत हो गई। इसके बाद देश भर में इस मामले में काफी धरना प्रदर्शन हुए है।