[gtranslate]
Country

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का दावा, कोरोना का देश में नहीं कम्युनिटी ट्रांसमिशन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का दावा, कोरोना का देश में नहीं कम्युनिटी ट्रांसमिशन

देश में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण गंभीर रूप लेता जा रहा है। अब तक भारत में कोरोना के 7.6 लाख केस सामने आ चुके हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने एक बार फिर दावा किया गया है कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पार्टी की बात को दोहराते हुए कहा कि समुदायिक संक्रमण नहीं हो रहा है।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “आज हमारी चर्चा के दौरान, विशेषज्ञों ने फिर कहा कि भारत में कोई सामुदायिक प्रसारण नहीं है। कुछ स्थानीय पॉकेट हो सकते हैं, जहां ट्रांसमिशन अधिक हैं, लेकिन एक देश के रूप में कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “आज हमारा रिक्वरी रेट 62.08 फीसदी है, हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.75 प्रतिशत है। हमारा डबलिंग रेट 21.8 दिन है। विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में आज तक कोई कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।”

बता दें कि covid19india.org के अनुसार, भारत में कोरोना के अब तक 7,69,052 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें 4,76,554 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 21,144 लोगों की मौत हुई है। अभी देश में 2,71,254 एक्टिव केस हैं।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 24,879 नए मामले सामने आए हैं। और 487 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,67,296 हो गई है। जिनमें से 2,69,789 सक्रिय मामले हैं, 4,76,378 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 21,129 लोगों की मौत हुई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD