[gtranslate]
Country

हरियाणा के मंत्री ने महिला SP को कहा नालायक, दो घंटे में ट्रांसफर, मंत्री पर मुकदमा

हरियाणा में इन दिनों एक महिला आईपीएस ऑफिसर और प्रदेश के राज्यमंत्री की आपसी तकरार चर्चाओं में है। इस मामले में मंत्री का विवादास्पद ऑडियो वायरल होने के बाद महिला एसपी और मंत्री आमने-सामने आ गए हैं।ऑडियो वायरल होने के 2 घंटे में ही आईपीएस ऑफिसर का तबादला कर दिया जाता है। इसके बाद ट्विस्ट जब आता है तब महिला ऑफिसर ने ऑडियो वायरल कराने वाले और उनके बारे में अभद्र भाषा बोलने वाले मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

हालांकि, महिला ऑफिसर ने यह मामला अज्ञात में दर्ज कराया है। लेकिन महिला ऑफिसर इस मामले में मंत्री की संलिप्तता को उजागर करते हुए इसे पूर्वाग्रह से ग्रस्त और व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने का मामला बता रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनपर अनावश्यक दवाब बनाने के लिए यह सब किया गया है। फिलहाल इस मुद्दे को विपक्ष ने लपक लिया है। विपक्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि प्रदेश में आफिसरो पर दवाब बनाने के लिए ऑडियो वायरल कराए जा रहे हैं और उनके ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इस मामले ने इतना बड़ा तूल पकड लिया है कि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को यह मामला प्रदेश की क्राइम ब्रांच को देना पड़ा है। फिलहाल, क्राइम ब्रांच इस प्रकरण की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले में भाजपा नेता के बेटे के घर में घुसकर गोली मारी गई थी। उस दौरान बदमाशों ने भाजपा नेता के बेटे के पैर में गोली मारते हुए एक पर्ची के जरिये 50 लाख की फिरौती की मांग की थी। जिसके बाद राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव से एक पत्रकार ने फोन पर बातचीत की थी। इस मामले में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने महेंद्रगढ़ की एसपी सुलोचना गजराज की कार्यशैली से नाराजगी जताई थी और एसपी को गुंडे बदमाशों के साथ मिला हुआ और नालायक बताया था। यह ऑडियो वायरल हो गया था।इसके बाद पुलिस विभाग ने 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। जिसमें महेंद्रगढ़ की एसपी सुलोचना गजराज का भी तबादला शामिल था।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें एक पत्रकार और राज्यमंत्री के बीच संवाद हो रहा है। जिसमें पत्रकार ने बिगड़ी कानून व्यवस्था पर उनसे सवाल किया तो मंत्री ने अपना दर्द बयां कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई सुनता नहीं, कोई बात नहीं करता, मैं मंत्री होते हुए ये कह रहा हूं। मैं खुद दुखी हूं, रो-रोकर मर लिए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। मंत्री ने कहा कि इसका समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं, यहां की एसपी भ्रष्ट है। गुंडों से मिली हुई है। सारा काम एसपी करवा रही है। एसपी गुंडों से मिली हुई है। मैं बड़ा दुखी हूं, ये एसपी बिल्कुल नालायक है और बदमाशों से मिली हुई है। कमिशन इकट्ठा करने के अलावा कोई काम नहीं है।

वायरल ऑडियो में जिस मंत्री की आवाज है उन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव बताया जा रहा है। जबकि जिस महिला एस पी की बात मंत्री कर रहे हैं वह महेंद्रगढ़ की पूर्व एस पी सुलोचना गजराज है। शनिवार को इस ऑडियो के वायरल होने के बाद महज कुछ घंटे में ही महेंद्रगढ की एसपी सुलोचना गजराज का तबादला कर दिया है । मंत्री के ऑडियो वायरल के कुछ घंटों बाद ही प्रदेश के गृह विभाग के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन की ओर से एक ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ। जिसमें महेंद्रगढ़ की एसपी सुलोचना गजराज का तबादला कर दिया गया तथा जिले में पुलिस की कमान 2015 बैच के चंद्रमोहन को सौंप दी गई।

लेकिन एसपी सुलोचना गजराज ने अपना तबादला होने और चार्ज छोड़ने से पहले नारनौल शहर के थाने में रात 11:55 पर एक मामला दर्ज करा दिया । हालांकि मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ। लेकिन उसमें मंत्री के ऑडियो वायरल का जिक्र करते हुए दंगा भड़काने व अपमान का केस दर्ज कराया गया। गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया और इसकी जांच पुलिस स्टेट क्राइम ब्रांच से कराने के आदेश कर दिए है।

महेंद्रगढ़ की पूर्व एस पी सुलोचना गजराज द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा है कि 29 अगस्त को पुलिस पीआरओ को सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुई। इसमें बोल रहा एक शख्स खुद को हरियाणा सरकार का मंत्री बता रहा है, वह पुलिस प्रशासन और शिकायतकर्ता को भ्रष्ट बता रहा है। इस तरह की बयानबाजी कतई गैरजिम्मेदाराना है। इस तरह की हरकत निजी दुश्मनी की वजह से दी गई है। इसके बाद नारनौल थाना पुलिस ने इस शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। याद रहे कि आईपीएस सुलोचना गजराज हरियाणा के आईएएस अधिकारी निखिल गजराज की धर्मपत्‍नी हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD