[gtranslate]
Country

कल से मिलेगा ₹100 प्रति लीटर दूध है हरियाणा कि खाप पंचायत का फैसला

हरियाणा के हिसार खाप पंचायत में दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है पंचायत का कहना है कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने व सरकार के तीनों कृषि कानून के विरोध में यह फैसला लिया गया है

हिसार के नारनौद में पंचायत के प्रतिनिधि का बयान आया हैं सतरोल खाप की पंचायत में निर्णय लिया गया है कि सरकार को दूध 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाएगा। हम हर डेयरी किसानों से अपील करते हैं कि सरकारी कोऑपरेटिव सोसाइटी को इसी दाम पर दूध बेचें। आपको बता दे हरियाणा की बड़ी खापों में शामिल एक सतरोल खाप भी हैं । खाप ने ये भी कहां हैं कि गरीब आदमी को आपस में दूध देने पर कोई भी पाबंदी नहीं होगी।

उधर आंदोलनरत किसान नेता ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार किसानों को घेरने की कोशिश कर रही है, जिसका तोड़ दूध के दाम दोगुने कर निकाला गया है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर सरकार नहीं मानी तो सब्जियों के दाम भी बढ़ाए जाएंगे। ट्विटर पर #1मार्च_से_दूध_100_लीटर हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे कुछ लोग पूछ रहे हैं कि जब लोग 100 रुपये लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं तो दूध क्‍यों नहीं?

इस हैशटैग के साथ कुछ ट्वीट्स में एक रेट लिस्‍ट भी शेयर की जा रही थी। जैसे पेट्रोल पर कई तरह के टैक्‍स लगते हैं, उसी तरह दूध भी कई टैक्‍स की बात कही गई है। इसमें हरा चारा टैक्‍स, तुड़ी टैक्‍स, गोबर टैक्‍स, लेबर चार्ज और किसानों का प्रॉफिट जोड़ा गया है। नीचे नोट है कि ‘नई कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी।’

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD