[gtranslate]
Country

हरियाणा सरकार ने कोरोना के इलाज में जुटे स्वास्थकर्मियों का किया दुगना वेतन

हरियाणा में 'मेरा पानी-मेरा विरासत' योजना लॉन्च, धान की खेती छोड़ने पर 7000 प्रोत्साहन राशि

ऐसे समय में जब देश में कोरोना का कहर जारी है और लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं । ऐसे में अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पीड़ितों की दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं। इससे कई डॉक्टर कोरोना के प्रभाव में भी आ चुके हैं। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों की हौसला अफजाई करने के लिए हरियाणा सरकार आगे आई है। हरियाणा सरकार ने बकायदा स्वास्थ्य कर्मियों की वेतन बढ़ोतरी करते हुए उसे दोगुना कर दिया है।

सब जानते हैं कि देश में जहां तक ज्यादातर लोगों की सैलरी कम की जा रही है और पीएम रिलीफ फंड में दी जा रही है। यहां तक कि देश के जनप्रतिनिधियों का भी 30% तक वेतन काटा गया है। इस सबके बावजूद हरियाणा में स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन बढ़ाया जाना अपने आप में महत्वपूर्ण उदाहरण है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इस मामले में काफी तारीफ हो रही है। खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने खुले मन से खट्टर के इस कदम की सराहना की है।

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज में जुटे डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मियों समेत अन्य कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। सरकार कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे सभी अग्रणी कर्मचारियों को दोगुना वेतन देगी। सरकार के अगले आदेशों तक दोगुना वेतन मिलता रहेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डॉक्टरों, आईएमए पदाधिकारियों, हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी, मेदांता अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रेहन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर यह फैसला लिया है।

जबकि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में इस समय 134 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से 106 तब्लीगी हैं। बाकी बचे 28 मरीज वही हैं, जो 29 या 30 मार्च को चिन्हित किए गए थे। यदि तब्लीगी जमात के यह लोग कोरोना को नही बढ़ाते तो हरियाणा की स्थिति बाकी राज्यों से बहुत अधिक संतोषजनक कही जा सकती है। विज ने दावा किया कि हम कोरोना के विरुद्ध इस लडाई की जरूर जीतेंगे।

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन दोगुना करने की कांग्रेस की मांग मानने पर सीएम का धन्यवाद किया है। उन्होंने अनुरोध किया कि यह बढ़ोत्तरी सब डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों को मिले। पुलिसकर्मी व अधिकारी दिन रात ठीकरी पहरे पर खड़े हैं, सफाई कर्मचारी, गांव व शहर में कठिन समय में सेवा दे रहे हैं। बिजली व पानी के कर्मचारी ड्यूटी पर पाबंद हैं। इनको भी दोगुने वेतन का लाभ मिले।

You may also like

MERA DDDD DDD DD