[gtranslate]
Country

हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से शुरु, शराब, रजिस्ट्री एंवम कृषि कानूनों पर घेरेगा विपक्ष

कोरोना महामारी के कारण इस बार देश में कार्यपालिका, न्यायपालिक और विधानसभआ के कार्य प्रभावित हुए हैं। धीरे-धीरे कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है, तो रुके हुए कार्य भी शुरु होने के आसार दिख रहे हैं। आज हरियाणा विधानसभा का सत्र हुआ है। इस सत्र में विपक्ष प्रदेश की सरकार को घेर सकता है। विपक्ष सरकार को रजिस्ट्री, शराब और केंद्र सरकार द्धारा हाल ही में पास किए गए कृषि कानूनों पर घेरने की तैयारी कर रहा है। कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा और पंजाब में अभी भी किसान धरना प्रदर्शन कर रहे है। कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर विधायकों की बैठक होगी। बैठक में इनेलो के शामिल होने की भी संभावना है क्योंकि कृषि कानूनों को लेकर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भी बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए थे।

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी विधायकों को सदन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सभी विधायकों के बैंच के आगे प्लास्टिक शील्ड लगाया जाएगा, ताकि बोलते समय संक्रमण का खतरा न बढ़े। मास्क अनिवार्य होगा। सदन में जानें से पहले सभी विधायकों का तापमान चैक किया जाएगा। जो विधायक कोरोना पॉजिटिव हैं उन्हें सदन में एंट्री नहीं दी जाएगी।

कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले कहा कि ”सभी मुद्दे विधानसभा में उठाए जाएंगे। हमने कृषि कानूनों को लेकर प्रस्ताव भी दिया हुआ है।” वहीं दूसरी तरफ इनेलो नेता ने बीजेपी को कोसते हुए कहा कि ”प्राइवेट मेंबर बिल दिया हुआ है, उसे लाना चाहिए। सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए। हम बताएंगे कि कैसे यह बिल गलत है।” विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि ”किसान व किसानी के लिए वे कहीं भी चर्चा को तैयार हैं, चाहे वह विधानसभा सदन हो या बाहर।”

कृषि कानूनों को लेकर भाकियू और अन्य किसान संगठन आज प्रदेश में रोड़ जाम करेंगे। किसानों संगठनों द्धारा रोड़ जाम करने के ऐलान के बाद सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इसे देखते हुए करनाल में अर्धसैनिक बलों की 6 कंपनियां और 120 जवान लगाए तैनात किए गए हैं। भाकियू प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा ”रायपुर रोड़ान के अलावा हिसार में सरसीड, फतेहाबाद में ढाणीगोपाल, सिरसा में सुदूर गढ़ रोड़, ऐलनाबाद में मीठीसरेहा, सिरसा में नत्थू श्री चोपटा, सिरसा में साहूवाला डबवाली रोड, मलकाना रोड टोल प्लाजा रोहतक, पानीपत ब्राह्मण बांस, भिवानी में कलानौर हिसार में बहुअकबरपुर, चौक टीटोली चौक जींद में प्रदर्शन व सड़क जाम करेंगे।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD