पाटीदार आरक्षण आंदोलन से निकल कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोबारा प्रचंड जीत मिलने के बाद अब आम आदमी पार्टी गुजरात में भी अपना प्रसार करना चाह रही है। इसी बीच यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि हार्दिक पटेल आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत तक आम आदमी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता गुजरात का दौरा कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप का प्रतिनिधिमंडल इस दौरान हार्दिक को पार्टी के विस्तार की कमान सौंप सकता है।
गौरतलब है कि पिछले महीने 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की तस्वीर ट्वीट करके हार्दिक पटेल ने बधाई दी थी। जबकि उनकी अपनी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिल पाई थी।
हालांकि, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेताओं ने मीडिया के इस दावे को ख़ारिज किया है। पाटीदार आंदोलन के नेता अतुल पटेल ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि हार्दिक कांग्रेस के साथ हैं और रहेंगे।
अतुल पटेल ने गुजरात की भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि सरकार पाटीदार नेताओं को निशाना बना रही है। साथ ही उन्हें पुराने-पुराने मामलों में उलझाए रखने के लिए उनपर मुकदमे दर्ज करा रही है।
दूसरी तरफ हार्दिक के आलोचक इसे दूसरे नजरिए से देख रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर कांग्रेस की प्रदेश इकाई में बदलाव का अनुमान है। ऐसे में हार्दिक अपनी ही पार्टी के साथ जोर-जबर्दस्ती पर उतारू हैं। या तो उनकी नजर राज्यसभा सीट पर है या फिर वह पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी चाहते हैं।
इन सबके बीच यह भी नोटिस किया जाना चाहिए कि हाल ही में गांधीनगर में हार्दिक के जन्मदिन समारोह में आप नेता संजय सिंह भी शामिल हुए थे। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने अपनी गुजरात इकाई को भंग कर दिया था। लेकिन अब दिल्ली में मिली प्रचंड जीत ने गुजरात में फिर अपना आधार मजबूत करने के लिए उन्हें प्रेरित कर दिया है।