गुजरात निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार के बाद पार्टी के भीतर गुटबाज़ी तेज हो गयी हैं| युवा नेता हार्दिक पटेल ने गुटबाजी को तूल देते हुए कहा कि आपसी समन्वय न होने के कारण हमने 219 सीटें भाजपा को दे दी हैं |
कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल का कहना है कि पार्टी उनका सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं | पार्टी मेरी एक भी पब्लिक मीटिंग नहीं करा पायी | अगर पार्टी ने उनका इस्तेमाल ठीक से किया होता, तो हाल में हुए नगरनिगम चुनावों में कांग्रेस की हालत कुछ बेहतर हो सकती थी | .हार्दिक ने कहा, “जब मैंने कांग्रेस ज्वाइन की थी, तो मुझे लगता था कि पार्टी मेरा सही इस्तेमाल करेगी. लेकिन कांग्रेस का प्रदेश हाईकमान इसमें नाकाम रहा है. |
हार्दिक पटेल ने कहा कि उन्होंने 10 दिनों में 27 जनसभाओ में भाग लिया हैं | इन सभी जनसभाओ में अपने दम पर हिस्सा लिया हैं पटेल ने कहा यदि अहमद पटेल होते तो भाजपा को 219 सीटे बगैर चुनाव लड़े नहीं जाने देते | गुजरात में 21 फरवरी को के 6 नगर निगमों के चुनाव हुए थे. इन सभी में बीजेपी की जीत हुई| सूरत में तो कांग्रेस एक सीट तक नहीं जीत पाई, जबकि वहां आम आदमी पार्टी को 27 सीटों पर जीत हासिल हुई.
हार्दिक ने बताया कि कांग्रेस ने 19 फरवरी को होने वाली बड़ी रैली से पहले उनसे रैली में शामिल होने की अपील की थी| लेकिन उनका एक हफ्ते का शेड्यूल पहले से तय होता है| इसलिए उन्होंने इस रैली में जाने से इंकार कर दिया था|