[gtranslate]
Country

देश में बढ़ता नशे का कारोबार

 देश में यूं तो नशे का अवैध कारोबार दशकों से चलता आ रहा है। लेकिन कुछ सालों से  इसके कारोबारी खासे सक्रिय रहे हैं । हाल के कुछ महीनों में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खासकर गुजरात से ऐसी खबरे सामने आती रही हैं।इस बीच  एक बार फिर से गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने गुजरात के मोरबी जिले के झिंझुडा गांव से 120 किलो ड्रग्स बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें जामनगर निवासी मुख्तार हुसैन, द्वारका सलाया निवासी गुलाम हुसैन, और  उमर भगाड शामिल हैं।

इससे पहले भी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सितंबर में कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से करीब 21 हजार करोड़ रुपये हेरोइन जब्त की थी । इस हेरोइन का निर्यात कंधार स्थित हसन हुसैन लिमिटेड द्वारा किया गया था। विजयवाड़ा स्थित आशी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा अब्बास पोर्ट, ईरान के माध्यम से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में आयात किया गया था। डीआरआई ने इस मामले में चेन्नई के एक दंपती सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था, फिलहाल यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पास है।

गुजरात पुलिस के डीजीपी आशीष भाटिया के मुताबिक 15 नवंबर को जब्त की गई 120 किलोग्राम हेरोइन को अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में पाकिस्तान से मंगाया गया था। इसे मंगवाने वालों में जोडिया निवासी मुख्तार हुसैन उर्फ जब्बार, ईसा राव और सलाया निवासी गुलाम हुसैन भगाड थे । दरअसल ,जब्बार और गुलाम अक्सर दुबई आते जाते रहते हैं। वहीं से उनका संपर्क पाकिस्तानी ड्रग माफिया से  हुआ । उनके जरिए ये पाकिस्तान में रहने वाले जाहिद बशीर बलोच के संपर्क में आए। पाकिस्तानी जाहिद भारत की डीआरआई एजेंसी की ओर से वर्ष  2019 में किए गए 227 किलोग्राम हेरोइन के एक मामले में भी इनका का नाम शामिल है।

डीजीपी भाटिया के मुताबिक हाल में जब्त की गई 120 किलोग्राम हेरोइन के कंसाइनमेंट को भी जाहिद के जरिए  जब्बार, गुलाम और ईसा ने मंगवाया था। जिसकी डिलिवरी बीच समंदर में अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में ली थी। उसके बाद इसे देवभूमि द्वारका जिले के सलाया में समंदर किनारे कहीं छिपा कर रखा था। बाद में इस हेरोइन को मोरबी जिले के झिंझूडा गांव में कोठावाला पीर की दरगाह के पास स्थित समसुद्दीन हुसैनमियां सैयद के बीच  बन रहे नए घर में छिपाया गया था।  जहां से ये उसे 14 नवंबर की रात अन्य जगह पर ले जाने वाले थे। जिसकी सूचना मिलने पर एटीएस की टीम ने 120 किलो हेरोइन जब्त की है।

गौरतलब है कि वर्ष  2020 के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष  पूरे देश में लगभग 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये की हेरोइन का व्यापार हुआ। मौजूदा समय में देश में 142  ड्रग रेकिट  चल रहे हैं । यह चौंका देने वाला आंकड़ा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा एक विश्लेषण में पेश किए गए  है। एनसीबी  के विश्लेषण के अनुसार,  पश्चिमी यूरोप, कनाडा, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिकी और पश्चिम एशिया के देशों  से भारत में हीरोइन मंगवाई जाती है।  भारत में हर वर्ष  360 मीट्रिक टन खुदरा हेरोइन और लगभग 36 मीट्रिक टन थोक हेरोइन की तस्करी की जाती है। आंकड़ों के मुताबिक 2 मिलियन उपयोगकर्ता हर दिन लगभग 1 हजार  किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन का उपभोग करते हैं। जबकि अब तक भारत में 74 हजार 620 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। सबसे ज्यादा पंजाब में नशीली दवाओं की तस्करी की जाती है। पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी हीरोइन का व्यापर किया जा रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD