[gtranslate]
Country

फिर से उड़ान भरेंगे अभिनन्दन

हाल ही में बैंगलुरु स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोस्पेस मेडिसिन के टेस्ट को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिन्दन द्वारा पास कर लिया गया है। अब वह दोबारा मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे।  दरअसल ,इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के पास किसी भी पायलट की फिटनेस को प्रमाणित करने का अधिकार प्राप्त है।। इसके द्वारा विंग कमांडर को उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से फिट बताया गया है। वहीं वायुसेना द्वारा अभिनंदन के लिए वीर चक्र की सिफारिश की गयी है। माना जा रहा है कि 15 अगस्त को इसे लेकर घोषणा हो सकती है। सरकार भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शीर्ष सैन्य सम्मान से सम्मानित कर सकती है।

 गौरतलब है कि अभिनन्दन उस लड़ाकू बेड़े का हिस्सा थे जिन्हें पाकिस्तान वायुसेना के एफ-16 विमान को जवाब देने के लिए 27 फरवरी, 2019 में जम्मू-कश्मीर भेजा गया था। इससे एक दिन पहले 26 फरवरी की आधी रात को वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था। एफ-16 का निर्माण अमेरिका द्वारा किया गया है और यह मिग-21 के मुकाबले ज्यादा एडवांस है। एफ-16 को मार गिराने के बाद अभिनन्दन को अपने विमान से कूदना पड़ा था और वह गलती से पाक अधिकृत कश्मीर में उतर गए थे। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना द्वार पकड़ लिया गया था। अंतरराष्ट्रीय दबाव में पाकिस्तान को उन्हें रिहा करना पड़ा था और करीब 60 घंटों के अंदर अभिनन्दन वापस स्वदेश लौट आये थे।
वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कहा गया है कि “कुछ कागजी कार्रवाई है जो विंग कमांडर अभिनंदन को उड़ान भरने से पहले पूरी करनी है और उन्हें एक शॉर्ट रिफ्रेशर कोर्स करना होगा क्योंकि वह पिछले कुछ महीनों से विमान नहीं उड़ा रहे थे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह अगले पखवाड़े तक दोबारा उड़ान भरेंगे।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD