कोरोना काल के बीच आज देश में 74वें स्वतंत्रता दिवस का मनाया जा रहा है, और वीर शहीदों को याद कर रहा है। इस दौरान भारत को देश और दुनिया से भी शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेरिका, इजराइल, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया और चीन की ओर हार्दिक बधाइयां दी गईं।भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद को लेकर चल रहे तनाव के समय में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की है। आजादी के मौके पर की गई इस बातचीत में नेपाली पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। दोनों ही नेताओं ने यहां कोरोना से उपजी स्थिति पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय ने बताया, पीएम मोदी को आज नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली का टेलीफोन आया। पीएम ओली ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर सरकार और भारत के लोगों को बधाई दी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में भारत के हालिया चुनाव के लिए भी बधाई दी।
मंत्रालय ने कहा, दोनों देशों में कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के संदर्भ में आपसी एकजुटता व्यक्त की। पीएम मोदी ने इस संबंध में नेपाल को भारत के निरंतर समर्थन की पेशकश की।
गौरतलब है कि, सीमा विवाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारत और नेपाल अगले सप्ताह आपस में वार्ता करेंगे। सूत्रों ने बताया कि वार्ता के दौरान नेपाल में भारत के सहयोग से चल रहे प्रोजेक्टों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। 17 अगस्त को वार्ता में नेपाल में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा और नेपाली विदेश सचिव शंकरदास बैराकी हिस्सेदारी करेंगे।
इस दौरान नेपाल की तरफ से जारी किए गए नए विवादित नक्शे को लेकर भी वार्ता के दौरान चर्चा की जाएगी या नहीं। लेकिन भारतीय इलाकों को नेपाल की तरफ से अपने संशोधित नक्शे में शामिल किए जाने से दोनों देशों के बीच लगातार बिगड़ रहे संबंधों के दौरान पहली वार्ता होने के चलते इसे बेहद अहम माना जा रहा है।
नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आपसी संपर्क, पेयजल व सफाई व्यवस्था आदि क्षेत्रों में 2003 से भारत 77 नेपाली जिलों में 798.7 करोड़ नेपाली रुपये से ज्यादा लागत की 422 उच्च प्रभावी सामुदायिक विकास परियोजनाओं को पूरा कर चुका है।
इधर पडोसी देश चीन के साथ भी सीमा विवाद के बीच भारत में चीन के राजदूत सून वेडॉन्ग ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार और लोगों को बधाई। बीते कुछ समय से सीमा पर खूनी झड़प की वजह से दोनों देशों के बीच तनातनी जारी है।भारत में चीन के राजदूत सून वेडॉन्ग ने कहा, ‘भारत सरकार और भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। आशा करते हैं कि चीन और भारत, प्राचीन सभ्यता वाला दो महान राष्ट्र शांति के साथ समृद्ध हो और साझेदारी के साथ विकसित हो।’
वहीं भारत के सबसे खास दोस्त अमेरिका ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दीं। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारतीयों को आजादी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि अमेरिका और भारत के बीच मित्रता और साझी लोकतांत्रिक परंपराओं के बीच काफी गहरे संबंध हैं।
माइक पोम्पियो ने कहा कि वो अमेरिका और अमेरिकी लोगों की ओर से भारतीयों को उनके स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत एक दूसरे को महान बहुलतावादी लोकतंत्रों, वैश्विक शक्तियों और अच्छे मित्रों के तौर पर देखते हैं।