मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है। उत्तराखंड के सीनियर बीजेपी नेता रहे भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र और बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। अब तक हिमाचल के मौजूदा गवर्नर रहे कलराज मिश्र को राजस्थान भेजा गया है।
आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया गया हैं, इसके अलावा तेलंगाना में तमिलसाई सुंदरराजन को गवर्नर के तौर पर भेजा गया है।इनमे सबसे अहम बात यह है कि जाने माने वकील और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जबकि हिमाचल के राज्यपाल कलराज मिश्र को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है।
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को अब बीजेपी ने उम्र देखते हुए नई नियुक्ति नहीं दी है जबकि केरल के राज्यपाल रहे पूर्व सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस पी सतशिवम को भी नई नियुक्ति नहीं मिली है।