[gtranslate]
Country

सोशल मीडिया पर सरकार का पहरा,10 गुना ज्यादा बढी बंदिशे

सोशल मीडिया पर बेखौफ लिखने वाले लोगों के लिए अब बुरी खबर है । जिसके अनुसार जो भी सरकार के खिलाफ कोई पोस्ट या खबर सोशल मीडिया पर जारी करेगा, उसके अकाउंट पर ब्रेक लगाया जा सकता है । इस तरह पिछले 4 साल में 10 गुना तक ज्यादा लोगों की सोशल मीडिया अकाउंट पर बंदिशे लग गई है । यही नहीं बल्कि सरकार सोशल मीडिया यूजर की जांच तक करा रही है । जिसमें उन लोगों पर खास ध्यान दिया जा रहा है जो सरकार विरोधी लेखन करते हैं।

केंद्रीय सूचना मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार फेसबुक पर अनाप-शनाप लिखने वाले लोगों को बेन किया जा रहा है । जिनमें सोशल मीडिया के अकाउंट बंद होने में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सूचना मंत्रालय की माने तो पिछले साल 17000 से ज्यादा फेसबुक अकाउंट और वेबपेज ब्लॉक किए गए। इनमें से आधे से ज्यादा 2020 में भी ब्लॉक किए गए। 2017 में यह आंकड़ा 1385 था । जबकि 2020 की बात करें तो सरकार की ओर से 17000 से ज्यादा अकाउंट की जानकारी लेने के अनुरोध किए गए।

पिछले 4 साल में जो सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए गए उनके अनुसार 2017 में 1385 तथा 2018 में 2799 तथा 2019 में 3603 एकाउंट ब्लॉक किए गए।

बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 के अंतिम 3 महीनों में खतरनाक कंटेंट वाली 16 लाख पोस्ट सामने आई थी। यह संख्या 2020 के आखिरी 3 महीनों में 86 लाख तक पहुंच गई। यानी कि 1 साल के भीतर यह 5 गुना ज्यादा हो गई। इस तरह 2019 के आखिरी 3 महीनों में हेट स्पीच के 55 लाख पोस्ट डाले गए थे । जबकि 2020 के अंत तक यह संख्या लगभग दोगुनी होकर 95 लाख तक पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि देश की सुरक्षा जैसे अति संवेदनशील मामलों को आधार बनाते हुए सरकार यह बंदिशे लगा रही हैं। जानकारी के अनुसार सरकार यह कार्रवाई आईटी एक्ट 2000 की धारा 69 – ए के तहत कर रही हैं। यहां यह भी बताना जरूरी है कि भारत में 32 करोड़ से ज्यादा फेसबुक पर यूज़र्स है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा है। जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा महज 19 करोड़ ही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD