[gtranslate]
Country

चाचा की चाल नही चलेगी सरकार,भतीजा करेगा बेडा पार? 

महाराष्ट्र में अब ट्विस्ट आ गया है । ट्विस्ट इस बात को लेकर है की चाचा और भतीजा आमने-सामने है। फिलहाल महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बन चुकी है । प्रदेश के मुख्यमंत्री दोबारा से देवेंद्र फडणवीस आज सुबह शपथ ले चुके हैं । इसी के साथ ही भाजपा को समर्थन देकर खुद डिप्टी सीएम बन गए हैं अजित पवार ।जी हां यही अजित पवार जिनके बारे में कुछ दिन पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जनसभाओं में कहते फिर रहे थे कि उनकी सरकार अजीत पवार को जेल में चक्की पिसवा देगी ।देवेंद्र फडणवीस के यह वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह मराठी भाषा में कहते नजर आ रहे हैं कि अजित पवार जेलिंग घिसिंग घिंसिंग चक्की ।

मतलब साफ है कि देवेंद्र फडणवीस एनसीपी के बागी अजीत पवार को जेल पहुंचाने का दावा करते रहे । लेकिन आज के घटनाक्रम में पूरी तस्वीर ही बदल दी । जिस अजीत पवार को भाजपा सरकार जेल भेजने की बात कहती रही थी उसी के दम पर सरकार बना ली गई और अपने साथ ही डिप्टी सीएम अजीत पवार को भी बना लिया गया । लेकिन वहीं दूसरी तरफ एनसीपी के प्रमुख शरद पवार जोकि अजित पवार के चाचा है ने शिवसेना के साथ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि भाजपा सदन में बहुमत सिद्ध नहीं कर पाएगी । साथ ही उन्होंने अपनी सरकार बनाने का दावा किया है । उनका दावा उनकी पार्टी के विधायकों को लेकर है  ।जिसमें वह स्पष्ट कहते नजर आ रहे हैं कि उनके विधायकों को अजित पवार ने धोखे में रखकर सरकार बनाने में यूज़ किया ।फिलहाल अगर यही स्थिति रही तो महाराष्ट्र में भाजपा और अजित पवार दोनों मिलकर बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे ।

बहरहाल, महाराष्ट्र की नई सरकार को अभी फ्लोर टेस्ट से गुजरना है। 30 नवंबर से पहले सरकार को बहुमत साबित करना होगा। आपको बता दें कि अभी तक जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक एनसीपी के 22 विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा की फिलाहल जो स्थिति हैं  । वह यह है कि अब बीजेपी 105 और एनसीपी के 22 विधायकों को मिलाकर आंकड़ा 127 का हो गया है । जो बहुमत से अभी 18 सीट दूर है। याद रहे कि चुनावी नतीजों में एनसीपी को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की जरूरत है। अब भाजपा के पास कुल कितना नंबर है वो तो फ्लोर टेस्ट के बाद ही पता चलेगा । हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि कुछ निर्दलीय विधायक भी भाजपा को समर्थन दे रहे हैं। वहीं शिवसेना से भी 17 विधायकों के टूटने की खबरें आ रही हैं । अगर ऐसा होता तो बीजेपी-एनसीपी के लिए फ्लोर टेस्ट पास करना बिल्कुल मुश्किल नहीं होगा। याद रहे कि महाराष्ट्र में पिछले महीने आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुल 288 सीटों में से बीजेपी को 105 शिवसेना को 56, कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें मिली थीं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD