कोरोना वायरस के इस संकट में जो सबसे अधिक जूझ रहे हैं वे हैं किसान वर्ग के लोग। ऐसे में सरकार ने किसानों को राहत देते हुए उनके लिए विशेष योजना तैयार की है ।
किसानों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 24 लाख किसानों को अब अगले तीन महीनों तक प्रतिमाह 2000 रुपये दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीटर हैंडल से आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 अप्रैल से खाद्यान्न का वितरण आरंभ हो गया है। आदरणीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज’ की घोषणा की है। जिसमें प्रदेश के 2 करोड़ 34 लाख किसानों को 2,000 रुपये प्रतिमाह आगामी तीन महीनों तक दिए जाने की व्यवस्था है।