कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपने पांव पसार रहा है। भारत में इस वायरस के कारण तीन मौत हो चुकी है। देश के ज्यादतर राज्यों में वायरस के चलते महामारी घोषित कर दिया है। दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में मॉल, सिनेमा और भीड़ वाले एरिया को भी बंद कर दिया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले देश की कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम दे दिया है।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए उन्हें घर से काम करने को कहा है। विभाग के इस आदेश में 4 अप्रैल तक कर्मचारियों को अस्थाई तौर पर यह सुविधा देने की बात कही गई है।
इस दौरान कर्मचारियों के लिए 3 शिफ्ट में काम करने का विकल्प दिया जाएगा। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसके चलते यह एहतियातन कदम उठाया गया है।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने भी इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। इसके पूर्व WHO कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर चुका है। अब तक 165 से ज्यादा देशों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।