पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने अपना कहर मचा रखा है। जिसके चलते कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है। भारत में भी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है जिसे कल खत्म होने को लेकर भी संशय बना हुआ है। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर देते हुए छात्रों की पढ़ाई को जारी रखा जा रहा है। परन्तु अनेकों बार ऐसा अनुभव किया जाता है कि यह अच्छी तरह से काम नहीं कर पा रहा है। इस वजह से मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ मुहिम के अंतर्गत लोगों से सुझाव मांगा है ताकि ऑनलाइन टीचिंग को और भी अच्छा बनाया जा सके।
मेरा आप सभी से निवेदन है कि आप सब मंत्रालय को ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को और अधिक प्रभावशाली और रचनात्मक बनाने हेतु अपने सुझाव दें। आप सभी अपने सुझाव #BharatPadheonline का उपयोग करते हुए मेरे @DrRPNishank व मंत्रालय के @HRDMinistry टि्वटर अकाउंट में भेज सकतें हैं। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/BkSQMjb82e
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 10, 2020
शिक्षा मंत्री ने एक हफ्ते के अंतर्गत सभी से ऑनलाइन शिक्षा को अच्छा बनाने से जुड़े सुझाव देने को कहा है। यह सुझाव उन लोगों से मांगे गए है जो ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े है। शिक्षा मंत्री की ओर से ऑनलाइन शिक्षा दे रहे सभी संस्थानों, विशेषज्ञों और छात्रों से अनिवार्य रूप से सुझाव मांगे गए है।
https://twitter.com/DrRPNishank/status/1248560134659309568
शिक्षा मंत्री की ओर से ट्वीट करके ऑनलाइन शिक्षा पद्धति से जुड़े सुझाव देने को कहा गया है। इससे यह तो स्पष्ट है कि सरकार लॉकडॉउन के चलते ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दे रही है, परन्तु लॉकडॉउन के पश्चात स्कूल-कॉलेज खुलने को लेकर भी आशंका बनी हुई है।
दो तरीकों से भेज सकते हैं आइडिया
‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान पर दो तरीको से अपना आइडिया भेजा जा सकता है। पहला आइडिया ट्विटर पर लिखकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. आरपी निशंक और एचआरडी मिनिस्ट्री को टैग कर भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त दूसरा आईडिया ईमेल- bharatpadheonline.mhrd@gmail.com पर 16 अप्रैल 2020 तक भेजा जा सकता हैं। यूजीसी द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए निरन्तर कॉर्डिनेशन बनाए रखने व सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता है। इस संकट की घड़ी में आइसीटी को अपनाकर समय का सही उपयोग करें, ताकि बेहतर प्रोडक्ट मिलता रहे। साथ ही साथ बौद्धिक विकास को भी बढ़ावा देते रहें।
https://twitter.com/HRDMinistry/status/1248880738776289280
सरकार पहले ही ऑनलाइन शिक्षा पर जोर देती रही है, और लॉकडाउन के चलते सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा के जरिए ही विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। एचआरडी मंत्रालय की ओर से इसके लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी शुरू किए हैं, और इन पर विद्यार्थियों की एक्सेस काफी देखी जा रही है। मंत्रालय के आंकड़ों का कहना है कि ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पर लॉकडाउन के चलते एक्सेस में चार गुना बढ़ोतरी हुई है।