[gtranslate]
Country

गोप्रेमी मुख्यमंत्री के विधायक करा रहे गौशाला की 600 बीघा जमीन पर कब्जा

 

एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गाय के नाम पर तरह तरह की घोषणाएं कर रहे है। उनका गऊं प्रेम किसी से छुपा नही है। लेकिन वही दूसरी तरफ उनकी पार्टी के एक विधायक पर गौशाला की 600 बीघा जमीन कब्जाने के आरोप लग रहे है। जमीन से विधायक का कब्जा हटवाने के लिए पंचायती गौशाला संगठन ने भाजपा के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद का है । जहा की हस्तिनापुर विधानसभा के विधायक दिनेश खटीक पर जमीन कब्जवाने का आरोप लगा है । गौरतलब है कि पिछले साल हरिद्वार के एक महंत ने भी विधायक और उसके भाई पर जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।

पंचायती गोशाला के नाम से एक जमीन मेरठ के मवाना तहसील के गांव मिर्जापुर में है, जिसका कुल रकबा 600 बीघा है। पंचायती गोशाला संगठन के पदाधिकारी ही उस गोशाला की भूमि की देख-रेख करते चले आ रहे हैं। इन्हीं लोगों के द्वारा गोशाला के रख रखाव व करीब 2500 गायों के चारे की व्यवस्था की जाती है। 13 सितंबर को भाजपा के पदाधिकारी कार्यालय पर बैठक कर रहे थे, तभी गोशाला समिति के पदाधिकारियों ने मेरठ के हस्तिनापुर से विधायक दिनेश खटीक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया।

गौशाला के प्रधान नरेश कसेरा का आरोप है कि प्रशासन सत्तारूढ़ दल के विधायक का साथ दे रहा है, जो जमीन 1918 से हमारे पास है। इस जमीन का बैनामा भी हमारे पास है। असामाजिक तत्वों ने इस जमीन को बसपा व सपा शासन काल में भी कब्जाने का प्रयास किया था। मगर राजनाथ सिंह जी के हस्तक्षेप के बाद इस जमीन को मुक्त कराया गया। अब देश व प्रदेश में गो पालक मोदी व योगी की सरकार है, फिर भी इस जमीन पर विधायक ने अधिकारियों की मिलीभगत से कब्जा कर लिया हैं।

प्रधान रमेश कसेरा का कहना है कि हमारे पास 26 तारीख में नोटिस आया था और 27 तारीख में हम लोग न पहुंचे तो हमारे हमें बिना सुने ही वहां के अधिकारियों ने हमारी गोशाला का नाम जमीन में से हटा कर वहां किसी और का नाम चढ़ा दिया। जिसके नाम जमीन कराई गई वह विधायक का खास हैं। हम तभी से यहां के शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियो से गुजारिश कर रहे हैं, कि वह अपना हस्तक्षेप करें और गौशाला की जमीन को कब्जा मुक्त कराएं, लेकिन हमारी बात कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी 2018 में हरिद्वार के महंत ने भी विधायक पर जमीन कब्जाने का मामला दर्ज कराया था। निर्मल गंगाजन अभियान समिति शांतिकुंज हरिद्वार के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गिरि की ओर से यह अर्जी दायर की गई थी । गिरि के मुताबिक, 28 नवंबर 2017 को वह परीक्षितगढ़ क्षेत्र के खादर में ग्राम प्रधान मुन्ना के साथ पहुंचे। वहां पर कुछ लोग गंगा किनारे खेती के लिए कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे।

आरोप है कि कब्जेधारियों ने विधायक और उनके भाई का नाम लेते हुए फसल उगाने की बात कही। परीक्षितगढ़ पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महेंद्र गिरि ने एसीजेएम आठ की अदालत में अर्जी दी है। इसमें विधायक दिनेश खटीक, उनके भाई नितिन खटीक, चिंकू बढ़ला, लेखा व तेजपाल को आरोपी बनाया है। इन सभी पर खादर की जमीन कब्जाने का आरोप है। इस प्रकरण में कोर्ट ने एसएसपी को जवाब तलब किया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD