[gtranslate]
Country

अलविदा केके ,आह निकलती रहेगी

भारत में एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद है। फिर वो चाहे फ़िल्मी कलाकार हों, संगीतकार हों, डांसर हों या कॉमेडियन। भारतीय कलाकार अपने हुनर के दम पर न केवल भारत में ही बल्कि दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करते आए हैं। इन कलाकारों का जीवन जहाँ तालियों की गरगराहट से शुरू होता है उन्ही हाथों से फूलों की बरसात के साथ इनका आखरी सफर भी खत्म हो जाता है। बीते दो दिनों से भारतीय सिनेमा जगत से दुखभरी खबरें आई हैं। दो दिन पहले जहां पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को खोया उसके दो दिन बाद एक और गोल्डन वॉइसकेके (कृष्ण कुमार कुन्नथ को खो दिया है।

 

केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) एक ऐसे सिंगर जिनकी आवाज़ के दीवाने दुनियाभर में मौजूद हैं। केके एक ऐसे सिंगर थे जिन्हे हिन्दुस्तान के संगीत के इतिहास में हमेशा याद रखा जायेगा। केके की आवाज़ में एक अलग तरह की मधुरता और दर्द महसूस होता है । सुनने वालों की आँखो से पानी छलकने लगता है। कल (31 मई 2022) को देश ने इस गोल्डन वौइस् वाले सिंगर को खो दिया है ।
दरअसल केके की अचानक मौत हो गई। वो कोलकाता में एक लाइव शो कर रहे थे, शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई । उसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डांक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया । डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला मान रहे हैं, हालांकि मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। उधर, पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। जिन्हे देख कर यह सामान्य मौत नहीं मानी जा सकती है।

केके का जीवन

कृष्ण कुमार कुन्नथ एक सफल भारतीय पार्श्व गायक थे| वह हिंदी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में एक प्रमुख गायक रहे | उनका जन्म त्रिश्शूर, केरल में सीएस नायर और कनाकवाल्ली, एक मलयाली जोड़े से हुआ | कृष्णकुमार कुन्नथ नई दिल्ली में पले बढे | उनके बॉलीवुड ब्रेक से पहले उन्होंने 3,500 विज्ञापनों के लिए गीत गाए | वे दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल के एक पूर्व छात्र रहे | उन्होंने 1999 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन के लिए “जोश ऑफ़ इंडिया” गाना भी गाया | इस के बाद, उन्होंने पल नामक एलबम रिलीज किया, जिसे सर्वश्रेष्ठ सोलो एल्बम के लिए स्टार स्क्रीन पुरस्कार मिला | इस एल्बम के दो गाने ‘पल’ और ‘यारों’ काफी लोकप्रिय रहे।

केके ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना इतनी शिद्दत से गाया कि, फिल्म देखने आए लोगों के दिल की धड़कने तेज और आंखें नम हो गई थीं। वहीं, खुद सलमान खान की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए जब ये गाना सुनाया तो सलमान खान और टीम भी इमोशनल हो गए थे। यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था। फिल्म के सभी गाने सुपरहिट हुए। खासतौर पर ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’ गाना लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ। उनके गाने जिस भी फिल्म के लिए चयनित किये गए उन फिल्मों को गानों की वजह से और भी ज़्यादा पसंद किया गया। इतना ही नहीं वो हर तरह के गानों को खूबसूरती से गाया करते थे।

केके एक बहुत ही मशहूर सिंगर रहे। उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं। उनके गानों को लोग बेहद पसंद किया जाता हैं। उन्होंने ‘जन्नत’, ‘बचना ऐ हसीनो’, ‘ओम शांति ओम’, ‘वो लम्हें’, ‘भूल भुलैया’, ‘गुंडे’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी कई शानदार फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। लेकिन अब ये बेमिसाल आवाज हमारे बीच नहीं रही। सिर्फ 53 साल की उम्र में सिंगर केके ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें :मूसेवाला की हत्या के बाद निशाने पर मान सरकार

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD