[gtranslate]
Country Indian Economy world

भारत में निवेश के लिए अच्छा समय : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बैंकाक में एक कार्यक्रम में निवशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में निवेश के लिए अभी सबसे अच्छा समय है। पीएम मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड में हैं। पीएम मोदी ने निवेशकों से कहा, ‘भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है। देश ने नियमित और नौकरशाही वाली शैली में काम करना बंद कर दिया है।’ कारोबार के लिहाज से भारत में अब कई अवसर और सुविधाएं हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1191290209704398848

इस शिखर सम्मेलन में अपने उद्घाटन भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा, भारत और इस समूह के 10 राष्ट्रों के बीच जमीन, वायु और समुद्री संपर्क को बढ़ाने से क्षेत्रीय व्यापार और आर्थिक विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि समुद्री सुरक्षा क्षेत्र और ब्लू इकोनॉमी के साथ-साथ कृषि, इंजीनियरिंग, डिजिटल प्रौद्योगिकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का अवसर है।

पीएम मोदी ने भारत को पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के अपने दृष्टिकोण को भी सामने रखा और कहा कि यह बहुत जल्द ही हासिल हो जाएगा। भारत अब पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने का सपना देख रहा है। जब 2014 में मेरी सरकार ने कार्यभार संभाला था, तब भारत की जीडीपी 2 ट्रिलियन डॉलर थी। पांच साल में, हमने इसे लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया। यह मुझे विश्वास दिलाता है कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना जल्द ही सच होगा।

बैंकाक रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में कहा कि आरसीईपी शिखर बैठक में हम समूह की अब तक की बातचीत में हुई प्रगति पर गौर करेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD