शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते रविवार यानी 10 सितम्बर को यह दावा किया है कि देश में एक बार फिर गोधरा जैसी घटना हो सकती है। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देश भर से बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद की जा रही है और इस समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे लोगों के साथ ‘‘गोधरा जैसी’’ घटना हो सकती है। जिस प्रकार साल 2002 में गुजरात के गोधरा स्टेशन पर अयोध्या से लौट रहे कारसेवकों से भरी साबरमती एक्सप्रेस पर हमला कर उसके एक डिब्बे में आग लगा दी गयी थी। जिसके बाद पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर दंगे भड़क उठे थे।
बीजेपी और आरएसएस पर निशाना
उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा की राम मंदिर का उद्घाटन लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले जनवरी 2024 में किये जाने की संभावना है। उनका कहना है कि बीजेपी और आरएसएस के पास ऐसी हस्तियां नहीं हैं, जिन्हें लोग अपना आदर्श मान सकें, इसलिए वे सरदार पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे दिग्गजों को अपना रहे हैं। साथ ही यह भी कह है कि सरदार पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) का आकार मायने नहीं रखता, बल्कि उनकी उपलब्धियां मायने रखती हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग सरदार पटेल की महानता हासिल करने के करीब भी नहीं हैं।
गोधरा कांड में क्या हुआ था ?
साल 2002 की 27 फरवरी को हुए गोधरा कांड के बारे में सोच कर आज भी रूह काँप जाती है। दरसल साल 2002 में अयोध्या में एक महायज्ञ का आयोजन किया गया था जिसमे शामिल होने के लिए कई श्रद्धालु अयोध्या गए थे। जब वे यज्ञ को पूर्ण करके साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से वापस आ रहे थे तो गुजरात के गोधरा स्टेशन पर कथित तौर पर मुसलमानों द्वार ट्रेन पर हमला कर दिया गया और कारसेवकों से भरे बोगी नंबर S-6 में आग लगा दी गई जिसके कारण बड़े स्तर जान माल की हानि हुई। इस हमले में 59 कारसेवकों की जान चली गई। हमले में जिन कारसेवकों की मौत हुई उनमें से अधिकतर हिंदू थे। इस हमले के बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़क उठे। जिसमें सैकड़ों लोगों की जाने चली गई। हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। इन दंगों में अधिकतर मामले ऐसे थे जिनमे बचपन से दोस्त की तरह साथ रह रहे लोगों ने अपने ही मित्र को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार चंद्रबाबू नायडू