मिस यूनिवर्स-2021 हरनाज संधू ने समाज से हिजाब सहित विभिन्न मुद्दों पर लड़कियों को निशाना बनाए जाने पर रोक लगाने की अपील की है। संधू ने कहा है कि,वे जैसे चाहती हैं उन्हें जीने दें।
17 मार्च को मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की घर वापसी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का था। इस दौरान एक पत्रकार उनसे हिजाब मुद्दे पर उनके विचार पूछे।
इससे पहले कि हरनाज संधू सवाल का जवाब देतीं कि,आयोजक ने हस्तक्षेप करते हुए पत्रकार को कोई भी राजनीतिक सवाल पूछने से परहेज करने के लिए कहा।
आयोजक ने मीडिया को हरनाज संधू की यात्रा, सफलता और प्रेरणा स्रोत बनने के बारे में सवाल पूछने का सुझाव दिया।
इस पर पत्रकार ने जवाब दिया, ‘हरनाज़ को यही बात कहने दीजिए।’इसके बाद मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने समाज में लड़कियों को निशाना बनाए जाने पर नाराजगी प्रकट की,और कहा ईमानदारी से से बताइए, आप हमेशा लड़कियों को ही क्यों निशाना बनाते हैं?
अब भी आप मुझे निशाना बना रहे हैं। जैसे, हिजाब के मुद्दे पर महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें उनकी मर्जी से जीने दीजिए, उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचने दीजिए, उन्हें उड़ने दीजिए। उनके पंख मत काटिए। काटने ही हैं तो अपने पंख काटिए।’
इसके बाद संधू ने पत्रकार से उनकी यात्रा, उनके सामने आने वाली बाधाओं और इस साल की शुरुआत में हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने के बारे में सवाल पूछने के लिए कहा।
गौरतलब है कि,कुछ दिन पहले ही कर्नाटक उच्च न्यायालय की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने उन याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिनमें शैक्षणिक संस्थानों की कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति मांगी गई थी। फैसले के दौरान अदालत ने कहा था कि, हिजाब इस्लाम में आवश्यक धार्मिक प्रथा नहीं है और शैक्षणिक संस्थानों में निर्धारित पोशाक नियम का पालन किया जाना चाहिए।