[gtranslate]
Country

पीएम मोदी को मिले उपहारों की होगी ऑनलाइन नीलामी   

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश -विदेश से मिले 2700 से अधिक उपहारों की 14 सितम्बर से नीलामी की जाएगी। संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई थी।

विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए कुल 2,772 उपहारों में पगड़ी, शॉल, चित्र, तलवारें आदि शामिल हैं। इन्हें फिलहाल आधुनिक कला संग्रहालय में भी देखा जा सकता है। इन सभी उपहारों की नीलामी एक ऑनलाइन पोर्टल पर की जाएगी, जिसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा डिजाइन किया गया है।

पटेल ने कहा – ‘‘प्रधानमंत्री को बीते छह महीने में मिले उपहारों की नीलामी की जाएगी। इस बार यह नीलामी पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। यह अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। इन वस्तुओं के लिए न्यूनतम रिजर्व मूल्य 200 रुपये और अधिकतम ढाई लाख रुपये है।’’

मोदी की सिल्क पर बनी खास तस्वीर का सबसे कम मूल्य 2.5 लाख रुपये रखा गया है। इसे सीमात्ति टेक्सटाइल्स की मालिक एवं फैशन डिजाइनर बीना कन्नन द्वारा पीएम को भेंट किया गया था। सभी उपहारों में इसे सबसे महंगा बताया जा रहा है। वस्तुओं के रिजर्व मूल्य को विशेषज्ञों द्वारा तय किया गया है।  इन स्मृतिचिह्नों में 576 शॉल, 964 पोशाक, 88 पगड़ियां और भारत की विविधता को दिखाते कई जैकेट शामिल हैं। इनमें गायों की प्रतिकृतियां भी शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि नीलामी के लिए जिन वस्तुओं को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शित किया जा रहा है, उन्हें हर 15 दिनों में बदल दिया जाएगा।इससे पहले प्रधानमंत्री को मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी इसी साल जनवरी में की गई थी, जो करीब 15 दिन चली थी और करीब 4,000 नीलामीकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया था।अधिकारियों ने बताया कि पिछली बार कारीगरों द्वारा बनाई गई बीएमडब्ल्यू की लकड़ी की बनी प्रतिकृति ई-नीलामी में सबसे महंगा स्मृतिचिह्न थी, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये थी। हालांकि, जनवरी में हुई नीलामी में प्राप्त धनराशि का उन्होंने खुलासा नहीं किया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD