[gtranslate]
Country

मृतक पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार से मिले जनरल वीके सिंह

गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह गुरुवार 23 जुलाई को पत्रकार विक्रम जोशी के घर परिजनों से मिलने पहुंचे। वीके सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया। उन्होंने मृतक के परिजनों से कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार विक्रम जोशी की बड़ी बहन ने सांसद वीके सिंह से दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने सहायता राशि बढ़ाने की मांग भी की है। इस पर वीके सिंह ने कहा कि आपको कभी भी किसी भी चीज़ कि जरूरत हो आप बेझीझक हमारे आवास पर आकर हमसे बता सकती हैं। आपकी पूरी सहायता की जाएगी।

विक्रम जोशी को गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में 20 जुलाई की रात करीब 10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस समय वह अपनी दोनों बेटियों के साथ घर लौट रहे थे। तब घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर सिर में गोली मारी थी। उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया जहां बुधवार 22 जुलाई कि सुबह उनकी मौत हो गई। घटना पर गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रताप विहार चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। मामले की जांच सीओ सिटी प्रथम राकेश मिश्रा को सौंपी गई थी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद में विक्रम जोशी को बदमाशों ने इसलिए गोली मार कर हत्या कर दी। क्योंकि उसने भांजी से छेड़छाड़ के मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने कुछ किया नहीं उल्टे बदमाशों को शिकायत की जानकारी दे दी। इससे बदमाशों की हिम्मत बढ़ गई। पुलिस ने अगर समय से कार्रवाई की होती तो पत्रकार की जान नहीं गयी होती।

अखिलेश ने कहा कि ( सपा ) पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को दो लाख रुपये की मदद देगी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जोशी के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा भाजपा सरकार दे। उन्होंने कहा कि इससे पहले कई पत्रकारों की निर्मम हत्या की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, उससे पुलिस की भूमिका सुस्त हो चली है। अपराधियों का यूं सरे आम वारदातों को अंजाम देना वो भी बिना किसी के खौफ के ऐसे में प्रशासन पर काफी सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं पुलिस और अरोपियों की मिलीभगत के काफी मामले सामने आ रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD