राजस्थान में अभी भी राजनीतिक उठापटक थमने का नाम नहीं ले रहा है,बल्कि बढ़ता ही जा रहा है।राजस्थान के मुख्यमंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कड़वाहट कम नहीं हुई है।दोनों ही नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं।सचिन अब पायलट ने इशारों-इशारों में चुटकी लेते हुए कहा है कि अशोक गहलोत भी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद की राह पर हैं।
दरअसल,प्रधानमंत्री मोदी ने बांसवाड़ा में आयोजित ‘मानगढ़ की गौरव गाथा’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अशोक गहलोत और मैंने मुख्यमंत्री के रूप में साथ काम किया था। वह हमारे बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे, आज भी यहां मंच पर बैठे सभी मुख्यमंत्रियों में से वो सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक हैं।पीएम मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ ऐसे वक्त पर की है, जब एक साल बाद राजस्थान में चुनाव होने हैं। इतना ही नहीं गहलोत गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी हैं।
इन्हीं बातों को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में स्थित मानगढ़ धाम पर आए और अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की है। ये बड़ा दिलचस्प है। एक बार प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद की खूब सराहना की थी।उसके बाद गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस ही छोड़ दी थी।
इस दौरान सचिन पायलट ने सितंबर में राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान पर भी बयान दिया है।उन्होंने कहा कि 25 सितंबर 2022 को जयपुर बुलाई गई सीएलपी बैठक नहीं हो सकी।एआईसीसी ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना। नियम सबके लिए समान। इसलिए, यदि अनुशासनहीनता हुई और जवाब दिया गया, तो कार्रवाई की जानी चाहिए। सुना है कि तीन लोगों को नोटिस दिए गए हैं, जिन पर जवाब भी दिए गए हैं। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही निर्णय लेंगे। इतना ही नहीं
सचिन पायलट ने पीएम मोदी पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मानगढ़ धाम के दौरे से उम्मीद थी कि वे इसको राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देंगे, परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने हम सबको निराश किया है। उन्होंने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा नहीं दिया।इसकी वजह यह भी हो सकती है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। इसके अलावा मानगढ़ धाम में प्रधानमंत्री मोदी ने ईआरसीपी पर भी कुछ नहीं कहा है , जबकि एक दफा खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि था कि वे ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करेंगे।