[gtranslate]
Country

चित्रकूट जेल में गैंगवार, अंशु ने ली मेराजुद्दीन और मुकीम काला की जान तो पुलिस ने अंशु को उडाया

यूपी की चित्रकूट जेल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के टॉप मोस्ट क्रिमिनल मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला पर सीतापुर के शार्प शूटर अंशुल उर्फ अंशू दिक्षित ने गोलियां चला दी। अंशू सीतापुर का शार्प शूटर है। दोनों गुटों में हुए संघर्ष में मेराजुद्दीन और मुकीम काला मारे गए। अंशू भी जेल परिसर में ही पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

मारा गया बदमाश मुकीम सहारनपुर जेल से ट्रांसफर होकर आया था जबकि मुख्तार का गुर्गा मेराजुद्दीन बनारस से लाया गया था। बताया जा रहा है कि अंशु दीक्षित ने मुकीम, मेराजुद्दीन के अलावा तीन अन्य कैदियों पर भी हमला किया था। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

मुकीम काला को गिरफ्तार करने के बाद सहारनपुर जेल में रखा गया था। लेकिन बाद में उसे महाराजगंज जिले की जेल में और बाद में चित्रकूट जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, वर्तमान में मुकीम काला पर करीब अलग-अलग थानों में करीब 61 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। मुकीम काला गिरोह का काम लूट, हत्या, डकैती और जबरन रंगदारी वसूलना है।

दिसबंर 2011 में पुलिस एनकाउंटर में मुस्तफा उर्फ कग्गा मारा गया जिसके बाद मुस्तकीम काला ने कग्गा के गैंग की बागडोर संभाल कर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।

याद रहे कि जेल में मारा गया मुकीम काला वही अपराधी है जिसने एनआईए ऑफ़िसर तंजील अहमद को दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया था। ये वही अपराधी है जिसने तंजील अहमद को मारने से पहले प्रैक्टिस के तौर पर लखनऊ में निर्दोष होटलों मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मेराजुद्दीन और मुकीम काला को मारने वाला अंशु दीक्षित सीतापुर का रहने वाला है। अंशु दीक्षित लखनऊ के सीएमओ हत्याकांड में भी आरोपी रह चुका है। वह जीआरपी की गिरफ्त से वर्ष 2013 में उस समय भाग गया था। जब उसे पेशी पर ले जाया जा रहा था। 5 दिसंबर 2014 को गोरखपुर एसटीएफ ने अंशु दीक्षित को उस समय गिरफ्तार कर लिया था जब वह नेपाल भागने की फिराक में था। अंशु को 2019 में दिसंबर में सुल्तानपुर जेल में वीडियो वायरल होने के बाद चित्रकूट जेल भेजा गया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD