[gtranslate]
Country

पूर्वी उत्तर प्रदेश से पश्चिम उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा गंगा एक्सप्रेस वे, उद्घाटन कल

कल उत्तर प्रदेश को एक और हाईवे की सौगात मिल जाएगी। यह हाईवे उत्तर प्रदेश का आज तक का बना सभी हाईवो में सबसे बड़ा हाईवे होगा। यह हाईवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। साथ ही यह एनसीआर तक भी मिलेगा। योगी सरकार की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि बताई जा रही है। शाहजहांपुर जिले के रोजा स्थित रेलवे मैदान पर 18 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। वह विशेष विमान से बरेली आएंगे। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार 594 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले हाईवे का निर्माण 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। ये  हाईवे पश्चिमी यूपी के मेरठ शहर के बिजौली गांव से शुरू होकर पूर्वी यूपी के प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव के पास तक जाएगा। मेरठ से शुरू होने वाला गंगा यह हाईवे प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। इस पर वायुसेना के विमानों के आपातकालीन टेक-ऑफ और लैंडिंग में सहायता के लिए साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी। यह हवाई पट्टी शाहजहांपुर जिले में प्रस्तावित है।
यह हाईवे पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिन जिलों को जोड़ेगा वह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, आदि प्रमुख है इसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर ही एक्सप्रेस वे गुजरेगा। जानकारी के अनुसार हाईवे लोगों की सुविधाओं के लिए नौ जनसुविधा केंद्र, सात रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 126 लघु सेतु और 381 अंडरपास बनाए जाएंगे। हाईवे पर प्रवेश और निकासी के लिए 17 स्थानों पर इंटरचेंज सुविधा भी दी जाएगी।
जबकि इस हाईवे के आस-पास के गांवों के निवासियों के लिए भी सर्विस रोड बनाया जाएगा। इस हाईवे के साथ ही एक औद्योगिक कॉरिडोर भी बनाने का प्रस्ताव है। इसके जरिए एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास, व्यापार, कृषि, पर्यटन आदि सहित कई क्षेत्रों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। कहा जा रहा है कि यह हाईवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD