राम नगरी अयोध्या में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है । यहां एक महिला जब जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंचती है तो वहां चेंजिंग रूम में उसके साथ गैंग रेप किया जाता है । गैंग रेप करने वाले अस्पताल से संबंधित लोग बताए जा रहे हैं । जिसमें एंबुलेंस वालों पर भी आरोप है।
इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि अयोध्या के सीएमओ डॉक्टर सीबीएन त्रिपाठी इस मामले में आरोपियों का बचाव करते दिखते हैं। “दि सन्डे पोस्ट ” के पास पहुंची सीएमओ की वीडियो क्लिप में वह साफ-साफ कहते नजर आ रहे हैं कि गैंगरेप का शिकार हुई महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
बताया जाता है कि पहले इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया था। 2 दिन तक एफ आई आर दर्ज तक नहीं की गई थी। लेकिन इसके बाद जब महिला ने खुद मीडिया के सामने अपने साथ हुई आपबीती को उजागर किया तो मजबूरी में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। आरोपियों को पुलिस पर बचाने का आरोप लग रहा है। शायद यही वजह है कि अभी तक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
“दि संडे पोस्ट ” के पास पीड़िता का वीडियो मौजूद है। , जिसमें वह बता रही है कि उसके साथ किस तरह इस वारदात को अंजाम दिया गया । पीड़िता के अनुसार उसको पहले इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां उससे युरिन लाने की बात कही गई।
जब वह यूरिन के लिए बाथरूम गई तो वहां से उसको चेंजिंग रूम में ले जाकर उसके साथ 4 लोगों ने गैंगरेप किया। महिला यह भी कहती नजर आ रही है कि इससे पहले उसे 4 इंजेक्शन लगाए गए। मुख्यमंत्री योगी के शासनकाल में महिलाओं का सम्मान सुरक्षित नहीं रह गया है।