बिहार की राजधानी पटना में अगवा कर एक छात्रा के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार शाम साढ़े सात बजे शाम की है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता बीबीए सेकेंड इयर की छात्रा है।
लड़की को पटना के बोरिंग रोड चौराहे से चार लड़कों ने तब पिस्टल की नोक पर उसे अगवा किया जब वह एक मॉल में खाना खाने गई थी। लड़के उसे कार में बिठाकर एक फ्लैट पर ले गए, फिर मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं उनलोगों में घटना का वीडियो बनाया और धमकी दिया कि किसी को भी बताया तो वो उसे वायरल कर देंगे।
पटना महिला थाने में दर्ज एफआईआर रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने यह भी कहा है कि वह किसी तरह जान बचाकर लड़कों के चंगुल से निकल सकी। हॉस्टल पहुंचकर अपनी बहन को सारा वाक्या सुनाया। फिर दोनों बहनों ने साहस करके केस दर्ज कराने का निर्णय लिया।
लड़की ने एफआईआर में कहा है कि वह बोरिंग रोड़ में स्थित जीवी मॉल के एक रेस्टोरेंट में खाने के लिए गई थी तभी मुख्य अभियुक्तों में से एक वहां पहुंचता और उसे साथ चलने को कहने लगा।
जब उसने मना किया तो लड़के ने उससे बहस शुरू कर दी। उसके बाद लड़की बिना खाए रेस्टोरेंट से बाहर निकल गई। लेकिन लड़का उसका लगातार पीछा करता रहा और जैसे ही वह मॉल के बाहर पहुंची पिस्टल सटा कर उसे गाड़ी में बैठा लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की की पटना पुलिस ने मेडिकल जांच कराई है जिसका रिपोर्ट आना अभी बाकी है। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई में उन चारों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ के आधार पर बाकी के बचे दोनों मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पटना महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया, “लड़की की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 डी, 323 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिन दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, उनसे पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज और कॉल लोकेशन के आधार पर उन तक पहुंचने की कोशिशें चल चल रही हैं।”
गौतरलब है कि कल ही कोर्ट ने चर्चित निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की तारीख तय की है। निर्भया के चारों आरोपियों को 22 जनवरी को सुबह 7:00 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।