कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया। लोग अपने-अपने घर पर हैं। लेकिन बावजूद इसके अपराध कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश से एक शर्मसार करने वाली खबर आई है। एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। यह मामला है उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र के एक गांव की जहां एक नाबालिक लड़की के साथ तीन लड़कों ने मिलकर बलात्कार किया।
लड़की राशन खरीदने दुकान गई थी। लड़की को अकेली देख युवकों ने लड़की का अपहरण किया। ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कैप्टन एमएम बेग ने बताया, “जाखलौन थाना के एक गांव में यह घटना शुक्रवार अपहरण ढाई बजे के आस-पास घटी है।”
उन्होंने आगे बताया, “घर का राशन खत्म हो जाने पर एक सोलह साल की लड़की गांव की परचून की दुकान पर राशन का समान खरीदने गई थी, जहां उसे दुकान के अंदर ही बंधक बनाकर उसके साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है और घटना के समय दो युवक दुकान में ताला बंदकर बाहर पहरेदारी करते रहे।”
बेग ने कहा, “पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है और आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल नामजद पांचों आरोपी युवक गांव से फरार हैं, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के भी आदेश दिए गए हैं।”
दूसरी तरफ लड़की के परिवार वालों पुलिस पर आरोप लगाया कि वे लड़की को लेकर शुक्रवार को ही जाखलौन थाना मुकदमा दर्ज कराने गए थे। लेकिन पुलिस ने लॉकडाउन में व्यस्त होने का बहाना कर उन्हें थाने से टरका दिया था। लेकिन अब एसपी के आदेश पर कार्रवाई हो रही है।