[gtranslate]
Country

जिगोलो के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

आज के इस आधुनिक युग में हर व्यक्ति का सोशल मीडिया पर अकाउंट है। यह अपनी भावनाओं व विचारों को व्यक्त करने का एक अच्छा माध्यम है। साथ ही इसकी मदद से व्यक्ति देश-दुनिया में बैठे किसी भी व्यक्ति के साथ जुड़ सकता है। सोशल मीडिया आज एक बेहद ही मजबूत प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है लेकिन इसके फायदे के साथ-साथ नुकसान भी कम नहीं हैं।

 

ऐसे में सोशल मीडिया एक ओर जहां पुराने दोस्तों को ढूंढना हो या नए दोस्त बनाना हो इसके लिए आज के युग में फेसबुक बहुत काम की चीज़ साबित हुआ है वहीं दूसरी तरफ इस प्लेटफॉर्म के जरिए ठगी के मामलों में भी इजाफा हुआ है। ताजा मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सामने आया है। दरअसल जिगोलो की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह गैंग लड़कों को जिगोलोस और मालिश करने वालों के रूप में नौकरी देने के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने 100 से ज्यादा लोगों को अच्छी सैलरी का लालच देकर रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे मांगे थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से 7 मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद की है। डीसीपी एनडब्ल्यू दिल्ली के अनुसार ये गिरोह व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से विज्ञापन देकर युवकों से ठगी करते थे।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने इसी साल जुलाई महीने में साइबर जालसाजों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया था जो जिगोलो जैसी एस्कॉर्ट जॉब के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे।

पुलिस ने तब चार महिलाओं सहित छह लोगों को जिगोलो जैसी एस्कॉर्ट जॉब देने के बहाने लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस दौरान पुलिस ने आरोपियों से जुड़े नौ मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड और नौ डेबिट कार्ड भी बरामद किए थे।

जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपी ने फर्जी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर जिगोलो क्लब और प्लेबॉय क्लब के नाम पर नौकरी दिलाने के लिए दो वेबसाइट बनाई गई थी। जिसेके माध्यम से अभी 200 से ज्यादा लोगों से लाखों रूपयों की ठगी कर चुके थे।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD