[gtranslate]
Country

गडकरी का वर्ल्ड रोड रिकार्ड,महाराष्ट्र में 18 घंटे में तैयार किया 25 किमी 4 लेन हाईवे

मोदी सरकार में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की काफी प्रशंसा की जाती है । जब से मोदी सरकार बनी है तब से नितिन गडकरी को हाईवे बनाने में महारत हासिल मंत्री के रूप में जाना जाने लगा है । देश में इस समय बहुत से हाईवे बन रहे हैं या बन चुके हैं । इन सब की उपलब्धि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खाते में जुड़ गई है। केंद्र में मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी को देश में सड़क बनाने और सड़कों की दशा सुधार में अग्रणीय माना गया है।

फिलहाल , उन्होंने रोड बनाने के मामले में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है । जल्द ही इस विश्व रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाएगा। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जिस मामले में रिकॉर्ड बनाया है वह महाराष्ट्र का एक हाईवे है। यह हाईवे विजयापुर से सोलापुर के बीच में बन रहा है । जिसमें महज 18 घंटे में 25 किलोमीटर लंबा चार लेन हाईवे बना दिया गया है। यह देश में अपने आप में पहला रोड रिकॉर्ड बना है।

यह जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखी है। इतनी लंबी सड़क का निर्माण कार्य महज 18 घंटों के रिकॉर्ड समय में किया गया है। नीतिन गडकरी ने अपने ट्विट में आगे लिखा है कि इस उपलब्धि को बहुत जल्द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इस काम के लिए उन्होंने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, अधिकारियों और कंपनी के प्रतिनिधियों को बधाई दी है।

नितिन गडकरी ने सड़क बनाने वाली लीज़िंग कंपनी को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने में कंपनी के 500 कर्मचारियों का योगदान रहा है और इसे पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। गडकरी ने कहा कि इन कर्मचारियों के अलावा मैं नेशनल हाईवे अथॉरिटी प्रोजेक्ट मैनेजर, अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रही कंपनी के सभी प्रतिनिधियों और प्रोजेक्ट अधिकारी को इस कीर्तिमान के लिए बधाई देता हूं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सोलापुर-विजयपुर हाईवे पर 110 किमी का सड़क निर्माण कार्य जोरी पर चल रहा है। यह काम अक्टूबर 2021 तक पूरा हो जाएगा।

याद रहे कि इसी महीने एनएचएआई ( नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ) ने चार लेन के हाईवे पर सबसे अधिक मात्रा में कंक्रीट बिछाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था। जिसको पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा हासिल किया गया था। यह हाईवे ग्रीनफील्ड दिल्ली-वडोदरा-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेसवे परियोजना का हिस्सा है। जिस पर स्वचालित अल्ट्रा आधुनिक कंक्रीट पेवर मशीन से काम किया जा रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD