[gtranslate]
Country

फ्यूचर ग्रुप-रिलायंस सौदा: SC ने रिलायंस को दिया झटका, Amazon को राहत

देश की सबसे चर्चित और मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सुप्रीम कोर्ट की ओर से फ्यूचर ग्रुप-रिलायंस सौदे में बड़ा झटका लगा है। क्योंकि इस फैसले के बाद इस डील पर अब ब्रेक लगता दिख रहा है। फिलहाल के लिए न्यायालय ने सौदे के रेग्युलेटरी अप्रूवल पर रोक लगा दी है।

दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा इस सौदे को अदालत में चुनौती दी गई थी। अमेजन कंपनी के मालिक दुनिया के सबसे रईस शख्स जेफ बेजोस हैं। अमेजन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करते हुए निचली अदालत के आदेश को पलटकर रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की डील पर स्टे लगा दिया है।

जानें मामला क्या है ?

यह मामला अगस्त 2019 में अमेजन द्वारा फ्यूचर ग्रुप कंपनी फ्यूचर कूपन लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण से संबंधित है और समूह की प्रमुख कंपनी फ्यूचर रिटेल में पहली हिस्सेदारी खरीदने का अधिकार किसे हैं इसे लेकर भी है। अमेजन ने इस हिस्सेदारी के लिए 1500 करोड़ रुपये खर्च किए थे। फ्यूचर रिटेल में फ्यूचर कूपन की भी हिस्सेदारी है। इस संबंध में विवाद तब पैदा हुआ जब फ्यूचर ग्रुप ने अपने खुदरा, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगभग 24,713 करोड़ रुपये में बेचने के लिए समझौता किया। फ्यूचर ग्रुप के रीटेल बिजनस में बिग बाजार, फूड बाजार, सेंट्रल, ब्रैंड फैक्ट्री और होम टाउन शामिल है। 

अमेजन ने सिंगापुर में मध्यस्थता अदालत से लेकर सेबी और कोर्ट तक इस मामले को घसीटा है। इतना ही नहीं मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट को दरवाजा भी खटखटाया गया। वहां फ्यूचर रिटेल को राहत दे दी गई थी। लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय के डिवीजन बेंच ने हाईकोर्ट के ही एकल न्यायाधीश के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें फ्यूचर रिटेल लिमिटेड और रिलायंस रिटेल के बीच हुई डील को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया था।

अमेजन क्यों कर रहा है विरोध ?

दिल्ली उच्च न्यायालय से किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने कहा था कि उसके साथ 24, 713 करोड़ रुपये के कारोबार बेचने को लेकर अमेजन रिलायंस का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि रिलायंस अमेजन को बाजार में टक्कर देता है। हालांकि इन सभी आरोपों से अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने इंकार किया है और कहा है कि उसकी रुचि एफआरएल को उबारने की दिशा में है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD