[gtranslate]
Country

1 मार्च से बुजुर्गों और बीमारों को लगेगा कोरोना का मुफ्त टीका

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के तहत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण का अगला चरण देश में 1 मार्च से शुरू हो जाएगा। अभी तक केवल फ्रंट लाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। अगले महीने मार्च से आम जनता को भी वैक्सीन लगानी शुरू कर दी जाएगी।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा 24 फरवरी को बताया गया कि 1 मार्च, 2021 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। जो लोग 45 आयु से अधिक हैं और किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें भी इसी चरण में वैक्सीन दी जाएगी।

प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा, कोरोना वैक्सीन देश की बुजुर्ग और बीमार जनता को 10 हजार सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध होगी और करीब 20 हजार से अधिक प्राइवेट अस्पतालों में भी टीकाकरण किया जाएगा। जो लोग प्राइवेट अस्पतालों से वैक्सीन लगवाएंगे उन्हें वैक्सीन का शुल्क देना होगा। लेकिन सरकारी अस्पतालों में यह मुफ्त होगा। अगर केंद्र के 60 साल से अधिक के मंत्री सरकारी अस्पतालों में टीका लगवाते हैं, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में शुल्क कितना होगा इसके बारे में घोषणा करेगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब समेत कई राज्यों में एक बार फिर बढ़ने लगा है। सरकार लगातार बढ़ रहे नए संक्रमितों की संख्या से चिंतित है। फिलहाल एहतियात के तौर महाराष्ट्र और केरल में कई सख्त कदम उठाये गए हैं।

इस बीच देश में वैक्सीनेशन का काम भी जारी है। अभी कोविड-19 वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी जा रही है। देशभर में 1 मार्च से बुजुर्ग और बीमार लोगों को वैक्सीन देने का अभियान शुरू होगा। देशभर में अब तक 1.14 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

एक क्लीनिक ऐसा भी जहां सिर्फ 10 रुपये में होता है इलाज

You may also like

MERA DDDD DDD DD