[gtranslate]
Country

दिल्ली के चांदनी चौक में लगे चार चाँद, देखिए ताज़ा तस्वीरें

देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में अब चार चाँद लगने वाले हैं। जी हाँ, वही चांदनी चौक जिसका नाम सुनते ही भीड़-भाड़ और जाम की तस्वीरें हमारे जेहन में आ जाती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। अब अगर आप चांदनी चौक जाएंगे तो वाकई चौंक जाएंगे।

दरअसल चांदनी चौक में अब आपको बहुत बदलाव देखने को मिलेगा और ये सब हो रहा है री-डेवलपमेंट प्लान (chandni chowk renovation) के तहत। इसके तहत अब यहाँ की तस्वीर ही बदल गई है। अब यहाँ सिर्फ और सिर्फ पैदल लोग ही दिखाई देंगे। साथ ही जो लोग वाहन लेकर आएंगे उनको 20 हजार का झटका लगेगा यानी भारी जुर्माना लगेगा।

इस बीच 22 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी काम का जायजा लेने चांदनी चौक पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक इस रोड को मई में शुरू होना था, लेकिन अब आशा है कि नवंबर के पहले हफ्ते में यह शुरू हो जायेगा।

रात 9 से सुबह 9 बजे तक नॉन मोटराइज्ड जोन

 

अब पहले की तरह चांदनी चौक रोड पर गाड़ियों का जाम और शोर आपको नहीं मिलेगा। क्योंकि सितंबर से चांदनी चौक रोड पर सिर्फ पैदल चलने वाले ही नजर आएंगे। सितम्बर से इस रोड पर किसी भी तरह के मोटराइज्ड वीकल को  लाने की अनुमति नहीं होगी। क्योंकि अब यदि कोई निजी वाहन चांदनी चौक पर आता है तो नए मोटर वीकल एक्ट के तहत 20 हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। पहली बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये और दूसरी बार 15 हजार का जुर्माना होगा।

 रोड के बीच में 5.5 मीटर का स्पेस रजिस्टर्ड पैडल रिक्शा के लिए छोड़ा गया है। परन्तु इनकी संख्या भी तय रहेगी। रोड के दोनों तरफ पैदल चलने के लिए करीब 5.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया गया है। कहीं-कहीं पर फुटपाथ की चौड़ाई 8 मीटर भी रखी गई है। री-डेवलपमेंट प्लान के तहत अब लालकिला से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक करीब 1300 मीटर दूरी तक रोड री-डेवलप किया जाएगा। अब तक लालकिला से भाई मतिदास चौक (450 मीटर) तक रोड का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। सितम्बर तक भाई मतिदास चौक से आगे फतेहपुरी मस्जिद तक री-डेवलपमेंट का काम भी पूर्ण होना तय किया गया है। इसकी लागत बढ़कर 90 करोड़ हो गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD