[gtranslate]
Country

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को हुआ कोरोना

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना पीड़ित होने की खबर है। उनका टेस्ट पाॅजिटिव आया है। पूर्व राष्ट्रपति ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को टेस्ट करने को कहा है। उन्होंने खुद एक ट्वीट कर सबको अपने पाॅजिटिव होने की जानकारी दी। कहा कि मैं किसी काम से अस्पताल गया था। अस्पताल में टेस्ट करने पर मेरी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मेरे संपर्क के सभी लोग होम आयसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट भी जांच करा लें।

पूर्व राष्ट्रपति के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कई अन्य बड़े नेता भी कोरोना पाॅजिटिव हैं। आम लोगों की स्थिति तो अचानक डरावनी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में कोविड-19 के 62,064 नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 22,15,075 तक पहुंचा गई है। अब भारत के कुल 15,35,744 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 1007 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक देश में कुल 44,386 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में स्थिति अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है।

भारत की कम से कम आधी आबादी कोरोना के चलते इस समय विभिन्न प्रकार के लाॅकडाउन में है। विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार पूरी तरह लाॅकडाउन लगाया गया है। हम बीच करोरोना टेस्ट में भी तेजी कर दी गई है। आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक डाॅ लोकेश शर्मा ने कहा, 8 अगस्त को रिकाॅर्ड 7,19,364 नमूनों की जांच की गई जो एक दिन में अधिक है। भारत में कोविड-19 का प्रति मिनट करीब 500 नमूनों की जांच हो रही है। हर रोज जांच क्षमता बढ़ गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD