[gtranslate]
Country

पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल की कोरोना से मौत

गाजियाबाद से पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल की कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मौत हो गई। गोयल की 30 जुलाई को पाॅजिटिव रिपोर्ट आई थी। इलाज में मदद के लिए पूर्व सांसद के बेटे ने उत्तर प्रदेश के मंत्री अतुल गर्ग से भी मदद मांगी थी।

इस पर मंत्री अतुल गर्ग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ ़ हर्षवर्धन सिंह से फोन संपर्क करके उनको हर तरह से इलाज की व्यवस्था कराने के लिए कहा था। गोयल एक सप्ताह से गंगाराम अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे।
पूर्व सांसद परिवार के चार सदस्यों को भी कोरोना संक्रमण पाया गया है, उनका इलाज सर गंगा राम अस्पताल में किया जा रहा है। सुरेंद्र प्रकाश गोयल ने पार्षद से लेकर सांसद बनने तक का राजनीतिक का लंबा अनुभव था।

सुरेंद्र गोयल सिटी बोर्ड के चेयरमैन भी रहे, सांसद और विधायक भी रहे। गोयल के निधन सेे गाजियाबाद के कांग्रेसियों और व्यापारियों में भी शोक की लहर है। कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन के बाद अब पूर्व सांसद के जाने से जनपदवासी बेहद दुखी हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD