कोरोना काल में भी नेता अपनी करनी से बाज नहीं आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के एक बाहुबली पूर्व सांसद ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसमें अब उनको पुलिस ने 14 दिन की रिमांड पर ले लिया है।
मामला जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का है। धनंजय सिंह अपनी बाहुबली के लिए चर्चित रहने वाले सांसद रहे हैं। वह पूर्व में बसपा के टिकट पर जौनपुर से चुनाव जीते थे। फिलहाल उन पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जल निगम के एक प्रोजेक्ट मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने और इसी के साथ रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।
इसके चलते धनंजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धनंजय सिंह को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश होने के बाद धनंजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का अपराध जगत और विवादों से काफी पुराना नाता रहा है। दबंग सांसद के रूप में चर्चित रहे धनंजय सिंह को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। यह मामला देर रात का है। जब जौनपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की। जौनपुर पुलिस ने धनंजय सिंह को उनके आवास से छापा मारकर गिरफ्तार किया।
दरअसल, प्रदेश के एक जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने उनसे रंगदारी मांगी है तथा साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।