[gtranslate]
Country

लखनऊ में भोजन पानी बांट रहे पूर्व पार्षद निकले कोरोना पॉजिटव

कोरोना वायरस के कारण ब्राजील में एक दिन में 1269 लोगों ने तोड़ा दम

अभी दुनिया के अधिकतर देश कोरोना महामारी से जूझ रहे है। संक्रमण रुकने के बजाए और तेजी से बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए भारत में लॉकडाउन को 19 दिनों के लिए और आगे बढ़ा दिया है। अभी 3 मई तक के लिए लॉकडाउन है। अभी 12,380 कोरोना पॉजिटिव मरीज है जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बताया कि कल परीक्षण किए गए 929 नमूनों में से 21 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ते ही जा रहे है। इसी बीच यहां सदर इलाके के पूर्व पार्षद को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वे पिछले कुछ समय से लोगों को भोजन और पानी बांट रहे थे। अब प्रशासन का कोरोना के प्रसार को लेकर डर और गहरा गया है। प्रशासन को डर है कि कहीं उनकी वजह से कोई और संक्रमित न हुआ हो।

दरअसल, लखनऊ सदर बाजार इलाके में 12 कोरोना पॉजिटिव जमाती पाए गए थे। जिसके बाद से ही इस इलाके में पूर्व पार्षद को खाने बांटने से रोका गया था। उसके बाद इस इलाके को हॉटस्पॉट बनाकर इसे सील कर दिया गया था। लेकिन कुछ दिन पहले इलाके के एक शख्स की मौत के बाद भी ये नेता उसके परिवार के संपर्क में आया था। इसके बाद ही प्रशासन ने इस इलाके में तेजी से कोरोना की जांच शुरू कर दी है और साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी करा रही है।

अभी लखनऊ में कोरोना के 70 से अधिक मामले सामने आए है। लखनऊ के बहुत से इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही इन इलाकों में तेजी से कोरोना जांच की जा रही है। केजीएमयू के तरफ से बुधवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर 31 लोगों की कोरोना पॉजिटिव की होने की पुष्टि हुई थी। इसमें से अधिकतार मामले यही सदर इलाके के थे। कल ही नजीराबाद के रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD