कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने -अपने हिसाब से उद्योग जगत,फिल्म जगत की हस्तियों से लेकर आम लोग भी आगे आए हैं। दुनिया के तमाम देशों ने कोरोना पीड़ितों के लिए मदद के हाथ उठे हैं। कुछ लोगों का जज्बा कमाल का है। ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक पांच वर्षीय बच्चे ने तो हैरान कर देने वाला कारनामा कर दिखाया है। अनीश्वर कूंचाला नामक इस बच्चे ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 32000 किमी साइकिल चलकर फंड इंकट्ठा किया । कोरोना राहत कोष के लिए बच्चे ने साइकिल के माध्यम से 3.7 लाख रुपए का फंड इकट्ठा किया।
कुंचला 27 मई के दिन एक अभियान शुरू किया था। इसका नाम था Little pedallers Aneesh and his friends, इस अभियान में उनके साथ 60 अन्य दोस्तों ने भी हिस्सा लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूरी दुनिया से उनके इस अभियान को लोगों ने डोनेशन दिया। भारत और यूएस से भी लोगों ने फंड डोनेट किया। यहां तक कि अनीश ने इससे पहले क्रिकेट चैलेंज भी रखा था, जिसमें नेशनल हेल्थ सर्विस को उन्होंने सपोर्ट किया।
अनीश के माता पिता चित्तूर आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। जो अब इंग्लैंड में रहते हैं। कुछ दिनों पहले अनीश के नेक काम से खुश होकर एमी एंडी कार्टर ने भी उनसे मुलाकात की।
कार्टर ने भी अनीश के इस काम की सराहना की। इतना ही नहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के ब्रिटिश उच्चायुक्त एंड्रयू फ्लेमिंग ने भी उनके काम को दुनिया के सामने शेयर किया है।
Ever since @UttaraVarmaTOI‘s article about 5 year old #Telugu boy Aneeshwar’s fundraising for COVID I’ve talked about him. My friend @poonamkaurlal asked to say Namaste so Telugu diaspora contact, @uday_nagaraju, fixed a wonderful chat. Bike ✔ Now on to 🏏 4 Lakhs & counting 🙏 pic.twitter.com/mJ0Nt3ZIOo
— Dr Andrew Fleming (@Andrew007Uk) June 28, 2020
अनीश्वर का कहना है कि वह अभी और भी लोगों की मदद करना चाहते हैं और अधिक चैलेंज उन्हें पसंद है। वह ब्रिटेन के 100 साल के बुजुर्ग थॉमस मूरे से प्ररित है, जिन्होंने अपने गार्डन के 100 चक्कर लगाकर नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए 3.17 अरब रुपये जुटाए थे।