मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई है। पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त की शाम को तकरीबन 7 बजे इमारत मलबे में तब्दील हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक दशक पुरानी इस इमारत में 45 से 47 फ्लैट थे। इसमें रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि इमारत पहले हिली फिर ताश के पत्तों की तरह भरभराकर मलबे में तब्दील हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत ढहने की तेज आवाज आई जिससे वे डर गए। इसके बाद धुआं देखकर कई लोग घटनास्थल की ओर भागे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिल्डिंग के ढेर के नीचे दबे लोग चिल्ला रहे थे। फिर उसके बाद, लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने हर किसी की सुरक्षा की कामना करते हुए ट्वीट किया कि महाड में इमारत गिरने की घटना दुखद है। उन्होंने एनडीआरएफ के महानिदेशक से बात की है। उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।