तमिलनाडु के मदुरै जिलें में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है। फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है। लेकिन अभी तक इस धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसपी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं ये भी अंदेसा जताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक फैक्ट्री में ब्लास्ट इतना बड़ा हुआ कि पांचों मजदूरों के चिथड़े उड़ गए। मृतकों की पहचान वल्लारासु, अम्मावासी, गोपी, विकी और प्रेमा के रूप में हुई है। इस धमाके में जो मजदूर घायल हुए हैं उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस द्वारा अभी भी बचाव कार्य जारी है। सिंधुपट्टी पुलिस स्टेशन के अधिकारी के अनुसार , “मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने में लगी हैं.” फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।